Breaking News देश मनोरंजन

अनीस बज्मी बोले, जरुरी नहीं हास्य कलाकार ही अच्छा अभिनेता हो

anees bajmi अनीस बज्मी बोले, जरुरी नहीं हास्य कलाकार ही अच्छा अभिनेता हो

मुंबई। बेहतरीन कॉमेडी फिल्में बनाने वाले निर्माता अनीस बज्मी का मानना है कि यह जरुरी नहीं है कि एक बेहतरीन अभिनेता अच्छा हास्य कलाकार भी हो क्योंकि हास्य के लिए ‘टाइमिंग’ अच्छी होनी चाहिए। ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’ और ‘रेड्डी’ जैसी सुपरहिट हास्य फिल्में बनाने वाले बज्मी का कहना है कि सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और अनिल कपूर कुछ ऐसे अभिनेता हैं जो पर्दे पर कमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा यह जरुरी नहीं है कि एक अच्छे अभिनेता अच्छी कॉमेडी भी कर ले। एक लेखक और निर्देशक होने के नाते आपको अभिनेता को वक्त देना पड़ता है और उसे इतना सहज बनाना पड़ता है कि वह कॉमेडी कर सके।

बज्मी ने कहा अक्षय, सलमान, अनिल, अजय और नाना पाटेकर ऐसे अभिनेता हैं जो किसी भी सीन को अलग ही स्तर पर पहुंचा देते हैं। लेकिन सभी अभिनेताओं के पास कॉमिक टाइमिंग नहीं होती है। कुछ को बहुत कोशिश करनी पड़ती है और कुछ उसमें सहज भी नहीं होते। कॉमेडी आसान नहीं है। 10वें जागरण फिल्म महोत्सव के दौरान बज्मी पत्रकार राजीव मसंद से बातचीत कर रहे थे। बज्मी कहते हैं, कॉमेडी करते वक्त वह अपने अभिनेताओं से सिर्फ यही कहते हैं कि वे बिलकुल मजाकिया ना दिखें।

उन्होंने कहा गंभीर रहें। जब आपकी पटकथा अच्छी ना हो तो, आपको बहुत मेहनत करनी होती है, कॉमेडी करनी होती है। आपको मजाकिया बनना पड़ता है, एक-दूसरे की खिंचाई करनी पड़ती है। ‘वेलकम’ में कॉमेडी जरुर है, लेकिन उसमें दर्द भी है।’’ बज्मी कहते हैं एक डॉन है, जो वास्तव में गलत व्यक्ति नहीं है, वह अभिनेता बनना चाहता था लेकिन गैंगस्टर बन जाता है। वह अपनी बहन का विवाह एक अच्छे परिवार में कराना चाहता है। यह गंभीर कॉमेडी है।’’ बज्मी फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ में जुटे हुए हैं। इसके बाद वह कार्तिक आर्यन ओर कियारा आडवाणी के साथ ‘भूल भूलैया’ के सीक्वल पर काम करेंगे।

Related posts

मोदी सरकार में भारत खाद्य सुरक्षा हासिल कर कृषि उत्‍पादों का बड़ा निर्यातक बना- कृषि मंत्री

mahesh yadav

ड्रोन उड़ाने का है शौक तो जरा ठहर जाइए, अब नियमों में हो गए हैं कई अहम बदलाव

Trinath Mishra

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

Nitin Gupta