Breaking News देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

आंध्र बैंक कर रहा कस्टमर आउटरीच इनिशिएटिव प्रोग्राम, क्रेडिट की सहूलियतों के बारे में करेगा जागरूक

andhra bank india आंध्र बैंक कर रहा कस्टमर आउटरीच इनिशिएटिव प्रोग्राम, क्रेडिट की सहूलियतों के बारे में करेगा जागरूक

भोपाल। आंध्र बैंक देशभर के 11 चिन्हित जिलों में NBFC और रिटेल बॉरोअर्स के साथ कस्टमर आउटरीच इनिशिएटिव प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है, जो आने वाले त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए रिटेल, एग्रीकल्चर, व्हीकल्स, हाउस, MSME और अन्य पर्सनल लोन तक पहुंच प्रदान कर रहा है। आंध्र बैंक, उपरोक्त के अलावा, दो अन्य चरणों में आयोजित की जा रही ग्राहक आउटरीच पहल बैठकों में भी भाग ले रहा है, अन्य सेक्टर बैंक।

बैठक दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहला आयोजन 3 से 7 अक्टूबर तक 250 जिलों में और दूसरा 150 जिलों में 21 से 25 अक्टूबर, 2019 तक किया जाएगा। हमारे विभिन्न उपरोक्त ऋण उत्पादों के विपणन के अलावा, आउटरीच बैठकें वित्तीय समावेशन योजनाओं की भी मार्केटिंग करेंगी और ग्राहकों को BHIM ऐप डाउनलोडिंग सहित डिजिटल भुगतानों में बदलाव के लिए प्रोत्साहित / सहायता करेंगी।

उसी आंध्र बैंक के अनुरूप, भोपाल जोन ने भोपाल में 3 और 4 अक्टूबर 2019 को ‘ग्राहक आउटरीच पहल’ का आयोजन किया। ग्राहकों और जनता को खुदरा, कृषि, वाहन, घर, एमएसएमई और अन्य कार्मिकों के लाभ के लिए बैंक के विभिन्न उत्पादों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जोनल मैनेजर एम. नरेन्द्र कुमार, जोनल ऑफिस स्टाफ के साथ असिस्टेंट जनरल मैनेजर जी नागेश्वर राव और स्थानीय शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Related posts

दोबारा गोवा की सत्ता संभाल सकते हैं मनोहर पर्रिकर

kumari ashu

बीजापुर में तीन नक्सली गिरफ्तार

Trinath Mishra

11 बजे करेंगे पीएम मोदी मन की बात

piyush shukla