Uncategorized

F16 विमान गिराने के भारत के दावे को अमेरिका ने बताया हवा हवाई, अमेरिकी पत्रिका ने पाकिस्तान के पास विमानों की संख्या बताई पूरी

नई दिल्ली। भारत ने उस अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें यह दावा किया गया था कि पाकिस्तानी वायुसेना का कोई भी एफ-16 लड़ाकू विमान 27 फरवरी को भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास नहीं मार गिराया गया था। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा- इलेक्ट्रोनिक सिग्नेचर्स इस बात की ओर संकेत करते हैं कि पाकिस्तान के मार गिराए गए लड़ाकू विमान एफ-16 ही था।

एयर वाइस मार्शल आरजीवी कपूर ने कहा-“आसमान में हवाई संघर्ष के दौरान भारतीय वायुसेना के एक मिग-21 बिशन ने नौशेरा सेक्टर में एक एफ-16 को मार गिराया था।”

कपूर ने बताया- “भारतीय वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उस दिन दो अलग-अलग जगहों पर मलबे उठाए गए थे। इन दोनों जगहों के बीच की दूरी करीब 8 से 10 किलोमीटर थी। एक भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन था जबकि एक अन्य पाकिस्तानी वायुसेना का विमान था।”

भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में आतंकी शिविर पर हमले किए गए थे। ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का यह बड़ा आतंकी कैंप था, जिसने 14 फरवरी को पुलवामा में हुआ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाकर हमला किया गया था। जिसमें 40 अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हो गए थो।

Related posts

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हिंसा का माहौल

Rahul srivastava

यूपी विस चुनावः महिला मतदाताओं की संख्या में हुआ इजाफा

kumari ashu

पवन पांडे के बर्खास्तगी मामले में राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम अखिलेश

Rahul srivastava