featured देश

अमित शाह ने कहा जब राजीव गांधी पीएम थे तब क्यों नहीं दिया ओआरओपी?

party अमित शाह ने कहा जब राजीव गांधी पीएम थे तब क्यों नहीं दिया ओआरओपी?

सहारनपुर। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने औपचारिक चुनावी समर की शुरूआत प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के साथ हो गई है। इस कार्यक्रम का आगाज खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की। इसके बाद रविवार को झांसी से अमित शाह राजनाथ सिंह केशव प्रसाद मौर्य उमा भारती इसे यात्रा को रवाना करेंगे। मंगलवार को सोनभद्र और बधुवार को बलिया से ये यात्रा चलेगी। परिवर्तन यात्रा का रथ गांव-गांव चौपालों परिवर्तन यात्रा के सारथी भाजपा के लिए चुनावी माहौल तैयार करेंगे।

party

परिवर्तन यात्रा के रथ के जरिए अब भाजपा गांव-गांव में चौपालों के जरिए हिदुत्व, राष्ट्रीयता के मुद्दों के साथ केन्द्र की मोदी सरकार की जन योजनाओं की चर्चा भी परिवर्तन रथ के सारथी गांव-गांव तक पहुंचायेंगे। सर्जिकल सट्राइक के बाद लोगों में बढ़ा मोदी सरकार का क्रेज इस परिवर्तन यात्रा के जरिए भुनाने की कोशिश भी परिवर्तन यात्रा के जरिए भाजपा करेगी। इस यात्रा को प्रदेश के चारों दिशाओं से भाजपा शुरू कर इसका अन्त लखनऊ में एक बड़े कार्यक्रम के साथ करेगी।

लाइव अपडेट:

  • शाह ने कहा पार्टियों के हाथ मिलाने से कुछ नहीं होगा जनता जान चुकी है सब
  • अमित शाह ने कहा ओरओपी का मुद्दा इंदिरा के समय का
  • शाह ने कहा जब राजीव गांधी पीएम थे तब क्यों नहीं दिया ओरओपी?
  • शाह ने कहा तीन तलाक के मुद्दे पर हाय तौबा मची
  • अमित शाह ने कहा तीन तलाक खत्म होना चाहिए
  • अमित शाह ने कहा कि सपा के गुंडे जमीन हथिया रहे हैं
  • अमित शाह ने कहा कि भाजपा को यूपी में मिलेगा बहुमत
  • शाह ने कहा विकास देखना है तो भाजपा शासित राज्यों को देखिए
  • अमित शाह ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में 24 घंटे बिजली
  • शाह ने कहा कि यूपी की जनता तय करेगी किसके हाथ में रहेगा शासन
  • अमित शाह ने कहा कि भाजापा आने के बाद यूपी नंबर 1 प्रदेश बनेगा
  • अमित शाह ने कहा कि यूपी में विकास का पहिया रुका
  • अमित शाह ने कहा मथुरा कांड ने देश में यूपी का नाम खराब किया
  • शाह ने कहा मोदी के नेतृत्व में भाजपा चुनाव लड़ेगी
  • अमित शाह ने कहा चाचा-भतीजे में गाली-गाली खेला जा रहा है
  • अमित शाह ने कहा कि सपा यूपी का विकास नहींं करती
  • अमित शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार की नींव डाली जा रही है
  • अमित शाह ने संबोधन शुरु किया
  • केशव ने कहा कि पूरी तरह से यूपी में गुंडों ने आतंक फैलाया
  • केशव ने कहा कि सपा को चुनाव में उखाड़ फेंकना है
  • उन्होंने कहा कि अपराधी पुलिस से नहीं डरते बल्कि पुलिस अपराधियों से डरती है
  • केशव ने कहा यूपी में यूपी में अपराधियों का बोलबाला
  • भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद ने शुरु किया संबोधन
  • मनोहर ने कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनने के लिए मैं यहां की जनता को नमन करता हूं
  • मनोहर ने कहा यूपी में बनेगी भाजपी की सरकार
  • मनोहर ने कहा यहां की जनता काफी तकलीफ में है
  • मनोहर लाल खट्टर ने संबोधन शुरु किया

Related posts

छात्रवृत्ति घोटाला: जसपुर और बाजपुर में दो संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Trinath Mishra

Share Market Today: तेजी पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul

Indian Economy: ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Rahul