featured देश

BJP ने जारी किया UP का चुनावी घोषणा पत्र , किए कई लुभावने वादे

amit shah1 BJP ने जारी किया UP का चुनावी घोषणा पत्र , किए कई लुभावने वादे

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश का चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी अब तक दूसरे दलों की तरह चुनाव में घोषणा पत्र ही जारी करती आई है, लेकिन यह पहला मौका है, जब मेनिफेस्टो का स्थान विजन डॉक्यूमेन्ट ने लिया। खास बात यह है कि यह विज़न डॉक्यूमेन्ट प्रदेश के हर क्षेत्र की जरूरतों और उसके समाधान के मुताबिक तैयार किया गया है। इसमें क्षेत्रवार मुद्दे शामिल हैं। अभी तक सियासी दल पूरे प्रदेश को लेकर विभिन्न लोकलुभावन बातों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब किसी दल ने हर क्षेत्र के लिए अलग तरह से कोई पहल की है।

यूपी के चुनावी घोषणा पत्र की अहम बातें:-

  • 25 नए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनेंगे
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल बनाएंगे
  • सभी पर्यटन स्थल पर हेलीकॉप्टर सुविधा होगी
  • लखनऊ-नोएडा मेट्रो का विस्तार होगा
  • गरीबों को 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट देना होगा
  • लड़कियों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा
  • हर घर में 5 साल तक 24 घंटे बिजली
  • शिक्षामित्रों को रोजगार का पक्का वादा
  • कॉलेज में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देंगे
  • लैपटॉप के साथ 1 जीटी डेटा फ्री देंगे
  • सभी को मुफ्त में लैपटॉप देंगे
  • 5 साल में 70 लाख रोजगार देंगे
  • वर्ग 3-4 में भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगा
  • खनन माफियाओं के लिए स्पेशनल टास्क फोर्स बनेगी
  • डॉयल 100 को अपडेट करेंगे
  • 45दिन में फरार अपराधी जेल भेजे जाएंगे
  • बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
  • कृषि विकास के लिए फंड बनाया जाएगा
  • 1.5 लाख पुलिस पद तुरंत भरे जाएंगे
  • अवैध पशु कत्ल खानों को बंद किया जाएगा
  • अमूल की तरह यूपी में डेयरी की शुरुआत
  • गन्ना किसानों को तुरंत चेक मिलेगा और 120 दिन में भुगतान होगा
  • भूमिहीन किसानों को 2 लाख का बीमा
  • किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देंगे
  • सभी लघु एवं सीमांत किसानों के कर्ज होंगे माफ
  • 9 भागों में बांटा है संकल्प पत्र
  • 15 साल की कमी 5 साल में पूरी करेंगे
  • 15 साल से यूपी में एसपी और बीएसपी की सरकारें
  • यूपी के लोग एक बार भाजपा को मौका दें
  • लोक संकल्प नाम से होगा भाजपा का चुनावी पत्र
  • केंद्र ने यूपी को 2.5 करोड़ की मदद दी
  • केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करती राज्य सरकार
  • यूपी की जनता का धन्यवाद
  • विकास की राह में पिछड़ा यूपी
  • यूपी को बीमारु राज्य की सूची से बाहर लाएंगे
  • 2014 में हमें ऐतिहासिक जनमत मिला
  • थोड़ी देर में जारी करेंगे चुनावी घोषणा पत्र
  • अमित शाह कर रहे हैं संबोधित

Related posts

कानपुर में 24 घंटे से लगातार बारिश, घरों में कैद हुए लोग

Srishti vishwakarma

पारिवारिक तनाव के चलते पुलिस कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

Rani Naqvi

CBI पर फूटा पी चितंबरम का गुस्सा, बोले जो पूछना है मुझसे पूछें, मेरे बेटे को परेशान न करें

Rani Naqvi