featured Breaking News देश राज्य

इटालियन चश्मा छोड़ कर गुजराती चश्मा पहनेंगे तो दिखेगा विकास- अमित शाह

amit shah इटालियन चश्मा छोड़ कर गुजराती चश्मा पहनेंगे तो दिखेगा विकास- अमित शाह

गुजरात में बीजेपी की गौरव यात्रा के दौरान सभा को आयोजित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात में विकास नहीं दिख रहा है इसका कारण है कि उन्होंने इटालियन चश्मा पहना हुआ है। अगर उन्हे गुजरात में विकास देखना है तो उन्हे गुजराती चश्मी पहनना होगा।

amit shah इटालियन चश्मा छोड़ कर गुजराती चश्मा पहनेंगे तो दिखेगा विकास- अमित शाह
amit shah

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी इस सोच में हैं कि उनका सिक्का गुजरात में चल जाएगा लेकिन राज्य की जनता उन्हें नापसंद करती है और उन्हे वोट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस बार गुजरात विधानसभा में विजय पाने का सपना सजाए हुए हैं। शाह ने कहा कि तीन साल पहले नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, मणिपुर जैसे राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सत्ता में आने के बाद तीन सालों में 106 विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

शाह ने कहा कि बीजेपी क्यों गुजरात में गौरव यात्रा निकाल रही है। इसका जवाब देते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस को यह बात समझनी चाहिए कि बीजेपी ने गुजरात में 24 घंटे बिजली, नर्मदा नदी का पानी लोगों तो उपलब्ध कराना, विकास जैसे कई सारे काम किए हैं लेकिन कांग्रेस ने गुजरात को सिर्फ कुशासन और आतंक ही दिया है। आपको बता दें कि यह गुजरात में बीजेपी की दूसरी गौरव यात्रा है। इससे पहले साल 2002 में गुजरात में गौरव यात्रा निकाली गई थी।

Related posts

राष्ट्रपति लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद बोले रामनाथ कोविंद

Srishti vishwakarma

माया को सपा का जवाब: अखिलेश यादव धोखेबाज चरित्र के नहीं हैं

bharatkhabar

देवभूमि में धूलभरी धुंध, मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी किया

Rani Naqvi