उत्तराखंड

अल्मोड़ा: कर्ज में डूबा है प्रदेश, सरकार बजट के नाम पर कर रही ढकोसला- मदन बिष्ट

Screenshot 1886 अल्मोड़ा: कर्ज में डूबा है प्रदेश, सरकार बजट के नाम पर कर रही ढकोसला- मदन बिष्ट

Nirmal Almora अल्मोड़ा: कर्ज में डूबा है प्रदेश, सरकार बजट के नाम पर कर रही ढकोसला- मदन बिष्ट

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़े

 

IND vs NZ: टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, होगी टी20 और वनडे सीरीज में भिड़ंत

 

विधायक मदन बिष्ट का कहना है कि प्रदेश कर्ज में डूबा है। सरकार बजट के नाम पर ढकोसला कर रही है। जबकि हकीकत यह है कि उत्तराखंड की सरकार 90 फीसदी उधारी में चल रही है।

Screenshot 1885 अल्मोड़ा: कर्ज में डूबा है प्रदेश, सरकार बजट के नाम पर कर रही ढकोसला- मदन बिष्ट

अल्मोड़ा पहुँचे द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री कहते हैं कि पर्याप्त बजट है। लेकिन सरकार ने हर विभाग में बजट की कटौती की है। जबकि नियम यह है कि हर वर्ष 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाती है।

Screenshot 1886 अल्मोड़ा: कर्ज में डूबा है प्रदेश, सरकार बजट के नाम पर कर रही ढकोसला- मदन बिष्ट

सरकार बढ़ाने के बजाय कटौती में लगी है। वर्तमान में प्रदेश सरकार की नाबार्ड, विश्वबैंक में 72 हज़ार करोड़ की देनदारी है। इसके चलते आज प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हो चुके हैं। सड़के कांग्रेस के समय मे जहां तक पहंुची थी, आज भी वही तक है। यह जनता को सिर्फ भरमाने का काम कर रहे हैं।

Related posts

हरीश रावत के स्टिंग मामले में 17 मार्च को अगली सुनवाई

Rahul srivastava

कैलाश मानसरोवर के लिए 58 यात्रियों का पहला दल चीनी जमीन पर रखेगा पैर

bharatkhabar

देवभूमि में पार्टियां टिकटों के बंटवारे को लेकर हुईं संजीदा

piyush shukla