उत्तराखंड

अल्मोड़ा: लोगों द्वारा जगह – जगह फैंका जा रहा कूड़ा, प्रशासन हुआ परेशान

Screenshot 1952 अल्मोड़ा: लोगों द्वारा जगह - जगह फैंका जा रहा कूड़ा, प्रशासन हुआ परेशान

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा: लोगों द्वारा जगह - जगह फैंका जा रहा कूड़ा, प्रशासन हुआ परेशान
निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा शहर के 13 वार्डाे में करीब 45 हजार की जनसंख्या के इस शहर मे प्रति दिन पालिका करीब साढ़े आठ तन कूड़े का निस्तारण करती है और इस कूड़े के निस्तारण बने संयंत्र को संचालित करने में ढाई लाख का खर्च प्रति माह कर किया जाता है ।

यह भी पढ़े

 

दमदार बैटरी बैकअप और नॉइज़ कैंसिलेशन वाला ईयरबड हुआ लांच, जानें इसके फीचर्स और कीमत

इसके बावजूद भी शहर कूड़े निस्तारण की समस्या घटने के बजाय बढ़ रही है। शहर के कई स्थानों पर कूड़ा दान बनाये गए हैं ।

Screenshot 1950 अल्मोड़ा: लोगों द्वारा जगह - जगह फैंका जा रहा कूड़ा, प्रशासन हुआ परेशान

 

लेकिन आम जनता कूड़े को सुनिश्चित जगह पर रखने बजाय सड़क पर फैंक रही है। जिसके कारण कूड़ा उठाने में पालिका प्रशासन परेशान है । जबकि लोगांे को लगातार सफाई अभियान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Screenshot 1951 अल्मोड़ा: लोगों द्वारा जगह - जगह फैंका जा रहा कूड़ा, प्रशासन हुआ परेशान Screenshot 1952 अल्मोड़ा: लोगों द्वारा जगह - जगह फैंका जा रहा कूड़ा, प्रशासन हुआ परेशान Screenshot 1953 अल्मोड़ा: लोगों द्वारा जगह - जगह फैंका जा रहा कूड़ा, प्रशासन हुआ परेशान

Related posts

एक ऐसा गांव जहां 1 जनवरी को ही सब हुए हैं पैदा

Arun Prakash

अल्मोड़ा: प्रदेश में चुनाव अभियान शुरू, भाजपा पूर्ण बहुमत से बना रही सरकार- अजय टम्टा

Rahul

जब लोगों के द्वार पहुंचा उनका बैंक तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा

Rani Naqvi