featured खेल देश

आखिरी टेस्ट मैंच से पहले एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर को किया याद

alastair cook आखिरी टेस्ट मैंच से पहले एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर को किया याद

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने करियर के आखिरी टेस्ट से पहले संन्यास लेने की वजह पर खुलकर बात की. कुक ने फेयरवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने उस मानसिक फूर्ती को खो दिया था जिससे उन्होंने अपने करियर के दौरान आसानी से काम किया था.

alastair cook आखिरी टेस्ट मैंच से पहले एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर को किया याद

भारत के खिलाफ ओवल मैदान पर खेले जाने वाले मौजूदा टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के बाद उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की है. सीरीज में इंग्लैंड की टीम 3-1 से आगे है. कुक ने कहा, ‘‘ मेरी मानसिक फूर्ती अधिक रही है. मैं हमेशा मानसिक रूप से मजबूत रहा हूं लेकिन अब मेरी मानसिक फूर्ती कम हो रही है और फिर से उस फूर्ती को पाना काफी मुश्किल है.’’ कुक ने कहा कि अगर साउथम्प्टन में मैच के बाद सीरीज का फैसला नहीं होता तो वह अपने संन्यास के फैसले को साझा नहीं करते.

अलविदा कहने से पहले इस सप्ताह मैं कुछ रन बना सकूं

उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मेरे एक दोस्त ने यह जानने के लिए मुझे फोन किया कि मैं जिंदा हूं क्योंकि हर कोई ऐसे बात कर रहा जैसे मैं जिंदा नही हूं . जब आप अपने बारे में बहुत अच्छी बातें सुनते है तो अच्छा लगता है. उदाहरण के तौर पर, जब मैं गाड़ी चला रहा था और किसी ने मुझसे खिड़की के शीशे को नीचे करवा कर कहा कि ‘बहुत बहुत धन्यवाद’. यह आपके अच्छे पलों में से एक है. उम्मीद है कि अलविदा कहने से पहले इस सप्ताह मैं कुछ रन बना सकूं.’’

सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर नहीं रहा हूं

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कहना मुश्किल है लेकिन पिछले छह महीनो से मैंने ऐसे संकेत दे दिये थे. मैंने पिछले मैच से पहले कप्तान जो रूट से और मैच के दौरान कोच ट्रेवर बेलिस को इस बारे में बता दिया था. आज के दौर और इस उम्र में सब कुछ छुपा कर रखना काफी मुश्किल है. अगर सीरीज 2-2 से बराबरी पर होती तो मैं अपने फैसले को साझा नहीं करता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विदेश में इन दोनों सीरीज में मैं मैन ऑफ द सीरीज था और हम भारत तथा ऑस्ट्रेलिया में जीते थे. मेरे करियर के दौरान यह सर्वश्रेष्ठ क्षण था. हां, मैं कभी भी सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर नहीं रहा हूं लेकिन अपनी क्षमता से मैंने सबकुछ पाया है.’’

केविन पीटरसन के साथ विवाद पर खेद जताया

उन्होंने केविन पीटरसन के साथ विवाद पर खेद जताया क्योंकि उन्हें टीम से बाहर करने के फैसले में वह भी शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘‘ निस्संदेह ऐसे प्रश्न हैं जिन पर आप सवाल करते हैं. स्पष्ट रूप से पीटरसन विवाद एक कठिन समय था, इसमें कोई संदेह नहीं है. उस फैसले से आयी गिरावट न तो इंग्लैंड क्रिकेट के लिए अच्छा था न ही मेरे लिए.’’

Related posts

नौसेना प्रमुख नियुक्ति विवाद: वाइस एडमिरल विमल वर्मा पहुंचे सशस्त्र बल न्यायाधिकरण

bharatkhabar

हनी ट्रैप में फंसे BJP सांसद, अश्लील तस्वीरें बनाकर मांगे जा रहे 5 करोड़ रुपये

shipra saxena

निजामुद्दीन, उदयपुर की ओर जाने वाली ट्रेन जाट आंदोलन के कारण निरस्त

Srishti vishwakarma