पर्यटन

जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास

2 3 जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली आयें हो और अक्षरधाम मंदि नही घूमा तो कोई मतलब नही दिल्ली आने का क्योकि दिल्ली की सुन्दरता बढ़ाता हैं अक्षरधाम।

2 3 जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास
अक्षरधाम मंदिर देश-विदेश से सैलानियों को आकर्षित करता रहा हैं। यहां हर साल लाखों सैलानी आते हैं।
आपकों पता हैं कि सोमवार को अक्षरधाम मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए बंद रहता हैं शायद इसी वजह से कुछ दिन पहले पीएम मोदी और टर्नबुल ने अपनी अक्षरधाम यात्रा के लिए यही दिन चुना था।

 

22 जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर 100 एकड़ में फैला है। इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदु मंदिर माना जाता है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ विश्व के सबसे बड़े विशाल हिंदू मंदिर परिसर का उद्घाटन 6 नवंबर, 2005 को किया गया था। इस मंदिर के निर्माण में 11,000 शिल्पी और कार्यकर्ता पूरे 5 साल तक लगे थे।

22 1 जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास

अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक हैं।

 

22 2 जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास
अक्षरधाम मंदिर की शिल्पकारी आपको मनमोंह लेगी।

22 3 जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास

 

  sv जानें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारें में क्यों हैं खास  सृष्टि विश्वकर्मा…

Related posts

अयोध्या का कनक भवन वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है

piyush shukla

एक बार तो चलो महाकाल की नगरी उज्जैन

mohini kushwaha

पीएम मोदी की चाय की दुकान बनेगी, पर्यटन का केन्द्र

Srishti vishwakarma