Breaking News featured यूपी

आम चुनाव और विधानसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार अखिलेश : शिवपाल

akhilesh yadav shivpal आम चुनाव और विधानसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार अखिलेश : शिवपाल

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बने हुए एक महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन सत्ता जाने की टीस अभी भी सपा कुनबे में दिखाई दे रही है। वैसे तो चाचा शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश के ऊपर कई बार तंज कस चुके है लेकिन इस बार उन्होंने खुल्लम खुल्ला सत्ता खोने का ठीकरा अखिलेश के सिर फोड़ा है।

akhilesh yadav shivpal आम चुनाव और विधानसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार अखिलेश : शिवपाल

जौनपुर में आयोजित एक निजी दौरे में आए शिवपाल ने कहा, लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनाव में जो हार हुई है। उसकी वजह अखिलेश यादव हैं। अखिलेश के नेतृत्व में लोकसभा में 5 सीटे और विधानसभा की 47 सीटे मिली। इस तरह की हार का कारण अखिलेश रहे हैं। अखिलेश ने कहा था तीन महीने बाद सरकार गठन के बाद पार्टी का नेतृत्व नेता जी को सौप देंगे। सरकार तो बनी नहीं अब नेताजी को संगठन सौपने से पार्टी और परिवार एक हो सकते हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि शिवपाल अखिलेश को अपना वादा पूरा करने की हिदायत दे चुकें है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अखिलेश ने उनकी कोई बात नहीं मानी और परिणाम गलत आए। टिकट वितरण के मामले में उनकी नहीं चली अखिलेश ने अपने सलाहकारों से राय ली।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव में मनमुटाव इतना बढ़ा कि पार्टी में दो फाड़ गया। इसके बाद अखिलेश के लगातार फैसलों ने मुलायम को ही पार्टी में छोटा कर दिया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि पार्टी पर कब्जे और चुनाव चिह्न पर कब्जे के लिए लड़ाई चुनाव आयोग तक पहुंची और यहां पर भी मुलायम सिंह यादव को मुंह की खानी पड़ी थी।

Shipra आम चुनाव और विधानसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार अखिलेश : शिवपाल (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

सिरियारी थाना पुलिस ने 72 घंटे में किया बासनी वृद्ध युवक हत्याकांड का पर्दाफाश

Trinath Mishra

अजब प्रेम की गजब कहानीः शादी से इनकार पर काटी गले और हाथ की नस

Shailendra Singh

NCB की रिपोर्ट में कौन सा राज़ बयां करेंगी : दीपिका पादुकोण

Trinath Mishra