Breaking News featured देश

एम्स की डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी

AIIMS doctor suicides by injection एम्स की डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से हैरतअंगेज करने वाली खबर आई है। एम्स में कार्य कर रही डॉक्टर ने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवारवालों ने डॉक्टर के पति पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांट-पड़ताल शुरु कर दी है।

aiims-doctor-suicides-by-injection

सूत्रों के अनुसार डॉक्टर ऋति बनकोटी अपने पति राजेश, 3 साल की बेटी और सास-ससुर के साथ पटपड़गंज के कुर्मांचल आपार्टमेंट में रहती थी। ऋतु वैसे तो एनिस्थीसिया स्पेशलिस्ट है लेकिन उसकी पोस्टिंग आजकल एम्स के ट्रामा सेंटर में थी। ऋतु और उनके पति में अनबन काफी लंबे समय से चल रही थी और इस बारे में बात करते हुए उनके चाचा ने बताया कि राजेश ऋतु को प्रताड़ित करता था यहां तक की कई बार मार-पीट भी की। बीते बुधवार को उनके बीच झगड़ा हुआ और राजेश ने ऋतु को घर छोड़ने के लिए कहा जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गई। कुछ दिन बाद जब ऋतु घर गई तो फिर से उसका राजेश के साथ झगड़ा हुआ जिसके बाद ऋतु ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और जब कुछ समय बाद कमरा खोला गया तो वो जमीन पर बेसुध पड़ी थी। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबित ऋतु के बेड के पास में ही इंजेक्शन पड़ हुआ था। मौके पर से पुलिस को एक नोट के टुकड़े भी बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले पर एसडीएम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवायी की जाएगी।

Related posts

पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रधान एचएस हंसपाल ने छोड़ी पार्टी, ‘आप’ में हुए शामिल

Saurabh

पाकिस्तान को नहीं भाया भारत का नया नक्शा, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

आशुतोष के बाद एक और पत्रकार आशीष खेतान ने भी “आप” से दिया इस्तीफा

rituraj