Breaking News छत्तीसगढ़ देश बिज़नेस

MSME में सुविधाओं की वृद्धि हेतु कॉमन सर्विस सेंटर्स- ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के साथ हुआ समझौता

भारतीय MSME में चौथी औद्योगिक क्रांति का हिस्‍सा बनने की क्षमता-गिरिराज सिंह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने नई दिल्ली में कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के साथ आज एक-दूसरे की क्षमता को समन्वित करके एमएसएमई क्षेत्र के लिए नई सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन पर एएस एंड डीसी (एमएसएमई) और एनएसआईसी के सीएमडी राम मोहन मिश्रा और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सीईओ डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर राम मोहन मिश्रा ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन में ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) को सेवाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इससे देश में ग्राम उद्यमियों के अभूतपूर्व विकास को बढ़ावा मिलेगा। समझौता ज्ञापन सीएससी को एनएससी पोर्टल www.msmemart.com के माध्यम से एनएसआईसी की विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा।
सीएससी के सीईओ डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने कहा कि सीएससी विपणन, वित्त, प्रौद्योगिकी और अन्य सुझावों को शामिल करते हुए एनएसआईसी एकीकृत सहायता सेवाओं की सुविधाओं को प्राप्त करने में डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से वीएलई और एमएसएमई की सहायता करेगा।

Related posts

पंजाब विस चुनावः कांग्रेस ने जारी कि 16 उम्मीदवारों के नाम की सूची

kumari ashu

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर उछाला गया जूता

Rahul srivastava

एससी-एसटी आयोग का गठन करेगी दिल्ली सरकार

Rahul srivastava