featured Breaking News देश

वानी की हत्या बाद घाटी में आतंकवाद बढ़ने की आशंका: उमर

omar वानी की हत्या बाद घाटी में आतंकवाद बढ़ने की आशंका: उमर

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को चिंता जाहिर की कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में आतंकवाद बढ़ सकता है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता कई सारे ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने कहा, “मेरी बात याद रखना – कब्र से आतंकवादियों की भर्ती करने की बुरहान की क्षमता, सोशल मीडिया के जरिए उसके द्वारा की जा सकने वाली भर्ती को पछाड़ देगी।”

omar

उन्होंने यह भी कहा कि वानी घाटी में असंतुष्ट समुदाय के लिए नया ‘आइकन’ बन गए हैं।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “मेरे ऊपरी श्रीनगर मुहल्ले की मस्जिद से मैंने कई सालों बाद यह नारा सुना कि मुझे आजादी चाहिए। कश्मीर को कल नया असंतुष्ट आइकन मिल गया।”

वानी शुक्रवार को अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया। दक्षिण कश्मीर के त्राल शहर में शनिवार को वानी की अंत्येष्टि में 20,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारी मारे गए।

(आईएएनएस)

Related posts

उर्वशी रौतेला पर आया हार्दिक पांड्या का दिल-यूं किया बयां

mohini kushwaha

परिवार भारत की सबसे बड़ी ताकत: प्रधानमंत्री मोदी

bharatkhabar

‘द राइज ऑफ उत्तराखंड’ के विजन को लेकर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने लॉच किया अपना पर एप

mahesh yadav