featured यूपी

आखिर सारा मामले में अमनमणि पहुंचे सलाखों के पीछे

aman madi jail आखिर सारा मामले में अमनमणि पहुंचे सलाखों के पीछे

नई दिल्ली। चर्चित मधुमिता हत्या कांड में देहरादून में सजा काट करे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमति के पुत्र व सपा के नेता अमनमणि त्रिपाठी को आज सीबीआई ने दिल्ली में उनकी पत्नी सारा की संदिग्ध मौत मामले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने अमनमणि से गहन पूछताछ की जिसके बाद उसे संतोषजनक उत्तर नहीं मिला । ऐसा होने पर सीबीआई ने अमन को हिरासत में ले लिया है।

aman_madi_jail

सरकार पर लगे संरक्षण के आरोप
फिलहाल अमनमणि को नौतनंवा सीट से सपा ने अपना विधानसभा उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले सारा की मां ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। इससे मामले की सीबीआई ने छानबीन शुरू की इस मामले में सीबीआई को अमन के खिलाफ कुछ ठोस सबूत हाथ लगने की बात कही जा रही है। जिसके बाद अमन पर सीबीआई ने अपना सिकंजा कड़ा किया है। इस मामले में सारा की मां सीमा सिंह ने कहा कि अमरमणि और उनके पुत्र अमनमणि को यूपी सरकार विशेष संरक्षम दे रही है। मै इस मामले में इनके खिलाफ अंत तक लडूंगी।

क्या था पूरा मामला
इस पूरे मामले में 9 जुलाई 2015 को सितारगंज इलाके में हाइवे पर लखनऊ से दिल्ली जाते वक्त एक सड़क दुर्घटना में सारा की मौत हो गई थी। इस संदिग्ध घंटना में कार चला रहे अमनमणि को खंरोच तक नहीं आई थी जबकि सारा की मौत हो गई थी। दुर्घटना के हालात देख सारा के परिवार को घटना पर संदेह हुआ । जिसके बाद अमन के खिलाफ उन्होने इस मामले की तहरीर दी। साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की गम्भीरता को देख घटना के सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी।

क्या हुई कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत कर अमनमणि को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन यह गिरफ्तारी सारा मामले में ना होकर किसी अन्य मामले में थी जिसके बाद सारा के परिवार वाले लगातार सरकार की इस मामले में कार्यप्रणाली पर संदेह कर रहे थे। लेकिन सीबीआई जांच के दौरान फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर आज सीबीआई ने अमन से गहन पूछताछ की जिसके बाद वह अमन के उत्तरों से संतुष्ट ना हुए तो अमन को आगे मामले में पूछताछ और जांच के लिे हिरासत में ले लिया है।

piyush-shukla(अजस्रपीयूष)

Related posts

15-18 वर्ष की आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए तैयार अल्मोड़ा, 33 हजार कर रखा लक्ष्य

Neetu Rajbhar

जयललिता की बेटी होने का महिला ने किया दावा, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Breaking News

राजनाथ ने पाक को दी चेतावनी, कहा-भारत कोई कमजोर देश नहीं

Breaking News