Breaking News featured देश

छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आप विधायक का भाई गिरफ्तार

aap m छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आप विधायक का भाई गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विधायकों पर आरोप लगने का सिलसिला के एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बार जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि के भाई राजीव ऋषि पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। पुलिस ने राजीव ऋषि और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। मारपीट की यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।

aap m छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आप विधायक का भाई गिरफ्तार

 

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम विधायक के घर पर उनके कुछ समर्थक आए हुए थे। विधायक के पड़ोसी बुजुर्ग वीरेंद्र तलवार ने उनके घर के आगे से कार हटाने को कहा। इसी बात को लेकर वीरेंद्र और राजीव के बीच कहासुनी होने की बात कही जा रही है। आरोप है कि कार हटाने की बात विधायक के भाई राजीव ऋषि को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोप है कि राजीव ऋषि, उनके बेटे और विधायक के एक समर्थक सतीश यादव ने बुजुर्ग दंपती की बुरी तरह पिटाई की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजीव ऋषि बुजुर्ग दंपती के साथ उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं रहे हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं इस घटना के बारे में अपनी ओर से सफाई देते हुए आप विधायक राजेश ऋषि का कहना है, ‘पहले पड़ोसियों ने उनके भाई के साथ गाली-गलौज करना शुरू किया था।

Related posts

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले लग सकता है बीजेपी को झटका, BJP के दिग्‍गज नेता का बेटा हुआ ‘बागी’

mohini kushwaha

आतंकवादग्रस्त कश्मीर में नायब सरपंच की हत्या ?

Rajesh Vidhyarthi

India Corona Cases Update: देश में पिछले 24 घंटे में 8,084 मामले दर्ज, 10 लोगों की मौत

Rahul