Breaking News featured देश

जल मार्ग से घुसने की कोशिश में आतंकी? पोरबंदर में दिखी पाकिस्तानी नांव

boat जल मार्ग से घुसने की कोशिश में आतंकी? पोरबंदर में दिखी पाकिस्तानी नांव

अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक ने रविवार को गुजरात तट से दूर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका जब्त की, जिसमें नौ लोग सवार थे। नौका ने सुबह करीब 10.15 बजे जैसे ही भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश किया। बोट में सवार 9 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है, संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

boat

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, तटरक्षक के जहाज समुद्र पावक ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर उसमें सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बयान के मुताबिक, ष्प्रारंभिकजानकारी के अनुसार नौका में सवार लोग शायद पाकिस्तानी मछुआरे हैं। हालांकि, नौका और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए पोरबंदर ले जाया गया है।

आपको बता दें कि जब से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर जिस प्रकार से आतंकियों को मारा, उससे आतंकियों के हौंसले पस्त हो गए हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि खौफ से कुछ आतंकी सीमा के पा के इलाकों से भाग खड़े हुए है, सूत्रों द्वारा पहले ही संभावना जताई जा चुकी है कि कुछ आतंकी भारतीय सीमा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों से दाखिल होने के प्रयास में हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पोरबंदर में पकड़े गए पाकिस्तानी भारतीय सीमा में क्यों आए, मगर माना जा रहा है कि सेना को एक बड़ी सफलता इन लोगों के पकड़े जाने से मिल सकती है, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई के समीप उरण में संदिग्ध लोगों के होने की जो जानकारी मिली थी उन्हें लेकर पोरबंदर में पकड़े गए लोगों से कुछ जानकारी मिल सकती है।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

भीषण हादसा: ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर का पैर टूटकर हुआ अलग, मौके पर ही मौत

bharatkhabar

पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में तुरा को जोड़ने वाली सड़क का किया उद्घाटन

Breaking News