Breaking News दुनिया

महिला सदस्य सहित अफगानिस्तान की एक नई टीम तालिबान से करेगी बातचीत

afghanistan flag महिला सदस्य सहित अफगानिस्तान की एक नई टीम तालिबान से करेगी बातचीत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की एक नई 15 सदस्यीय टीम देश में स्थायी शांति के लिए तालिबान के साथ आमने-सामने बैठक कर बातचीत करेगी। इस टीम में अफगानिस्तान के सियासतदान, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता और जातीय समूह के सदस्य शामिल होंगे।

भारत में अफगानिस्तान के राजनयिक प्रतिनिधि ताहिर कादिरी ने यहां ‘फॉरेन कॉरिस्पॉन्डेंट क्लब ऑफ साउथ एशिया’ में कहा कि टीम में महिला सदस्य भी शामिल होंगी। उन्होंने अफगान शांति वार्ता पर किए गए सवाल पर कहा कि अफगान शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम जल्द ही तालिबान के साथ आमने-सामने बैठकर बातचीत करेगी और देश में स्थायी शांति लाने की कोशिश करेगी। कादिरी ने कहा कि अभी बातचीत की तारीख और स्थान को लेकर फैसला नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह अफगानिस्तान सरकार की टीम होगी लेकिन इसमें समूचे देश से प्रतिनिधित्व होगा, जिसमें नागरिक अधिकार समूह जातीय समूह और अन्य सदस्य होंगे। इसमें सरकार के सदस्य भी होंगे। उन्होंने कहा कि इस साल अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने के मौके पर बड़ा जश्न मनाया जाएगा। वरिष्ठ राजनयिक ने यह भी कहा कि देश में इस साल 28 सितंबर को चुनाव होंगे।

Related posts

महाराष्ट्र में कोरोनिल दवा की बिक्री नही, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताये ये कारण

Aman Sharma

चीन ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान में नमाज पर लगाया प्रतिबंध..

Mamta Gautam

भारत और जापान स्वाभाविक साझेदार: अमेरिका

Pradeep sharma