featured उत्तराखंड खेल

सरकार ने खिलाड़ियों के डाइट भत्ते में की बढ़ोतरी, 100 से बढाकर 250 रुपए किया

Government, increased,Dairy, Diet, Allowance,players, from, Rs 100, to Rs 250,

उत्तराखंड। सूबे की सरकार उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आए दिन एक नया तोफा देने में लगी हुई है। ऐसे ही राज्य सरकार खिलाडियों की सेहत को लेकर उन्हें एक तोफा और देने जा रही है। सूबे के खेल व शिक्षा मंत्री ने अपनी मीड़िया से बात चीत में बताया कि सूबे की सरकार काफी समय से खिलाड़ियों की डाइट के लिए 100 रुपए प्रतीदिन खर्चा देती है। लेकिन मैहंगाई को देखते हुए अब सरकार इसमें बढ़ोतरी करने जा रही है। जिससे खिलाड़ियों को उनकी जरूरत के मुताबिक डाइट मिल सके। सरकार अपने खिलाड़ियों के लिए 150 रुपए की बढ़ोतरी करके अब प्रतिदिन 250 रुपए डाइट के लिए देने जा रही है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के लिए उनकी जरुरत के हिसाब से 100 प्रतीदिन बेहद कम पड़ते थे।

Government, increased,Dairy, Diet, Allowance,players, from, Rs 100, to Rs 250,
Dairy Diet Allowance of players

राज्य में या राज्य की तरफ से कहीं बहार प्रतीयोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों को नाशता तथा पेट भर खाना भी नही मिल पाता था। सूबे के खेल व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि हाल ही में आयोजित होने वाले खेल कुंभ में न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक के खिलाडियों को इस बढ़े हुए भत्ते के हिसाब से पैसा दिया जाएगा। अगले वर्ष 2018 में देवभूमी पर होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार सचेत दिखाई दे रही है।

खेल मंत्री व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य बैहतर खिलाड़ों को ढूंढने का है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सूबे के अंदर लगभग 4000 से ज्यादा स्टेडियम हैं, लेकिन उनका देख भाल ना होने की वजह से इनकी हालत काफी खस्ता हुई पड़ा है। अच्छे खिलाड़ी बनने में सरकार पूर्ण रूप से सहयोग करेगी।

Related posts

कभी विदेशों में भी जिसने किया देश का नाम, आज वह मथुरा में चाय बेचकर पाल रहा है पेट

Shailendra Singh

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, नहीं है कोई विरोधी

Vijay Shrer

22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार, इस मुहूर्त में भाईयों की कलाई पर राखी बांधे बहनें

Saurabh