देश featured राज्य

जीबी रोड में चलने वाले जिस्मफरोशी के धंधे में केंद्रीय मंत्री का हाथ: स्वाति मालीवाल

swati maliwal, brothels, gb road, dcw, owner, human trafficking, minor girls

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे रेड लाइट एरिया जीबी रोड को लेकर डीसीडब्लू की चीफ ने केंद्रीय मंत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीबी रोड में चल रहे वृश्यावृति में केंद्रीय मंत्री का हाथ है और ये सच सामने आकर रहेगा। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि उन्होंने ठान ली है कि वो जीबी रोड पर बने सभी कोठों को बंद कराकर ही मानेंगी। स्वाति का कहना है कि फिर चाहे इसके लिए उन्हें जेल क्यों न जाने पड़े। स्वाति का कहना है कि ये घिनौना काम संसद भवन से कुल 3 किलो मीटर की दूरी पर जोरो से चल रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। सिर्फ तमाशा देख रही है।

swati maliwal, brothels, gb road, dcw, owner, human trafficking, minor girls
swati maliwal brothels gb road

बता दें कि स्वाति का कहना है कि डीसीडब्लू ने जीबी रोड पर कई बार छापे मारे गए हैं। हाल ही में वहा से एक लड़की को भी आजाद कराया गया था जिसे किसी ने 6 साल पहले यहां बेच दिया था। शिकायत मिलने पर आयोग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को कोठे से बाहर निकाला। इसको लेकर स्वाति ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमे कई बार नोटिस मिल चुके हैं कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं। लेकिन जांच पर हमें पता चला कि इसमें केंद्र मंत्री का भी हाथ है।

वहीं स्वाति का कहना है कि जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा। फिर चाहे वो कोई भी हो। इसके बाद स्वीति ने पूर्व महिला आयोग की उध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बरखाी सिंह 8 साल अध्यक्ष रही लेकिन क्या उन्होंने कभी जीबी रोड की लड़कियों की आवाज सूनी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि वह तिहाड़ जेल में महिला क़ैदियों के साथ भी वक़्त बिताएंगी। स्वाति तिहाड़ में आयोजित कला उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं। स्वाति ने यहां तिहाड़ जेल के डीजी से आग्रह किया है कि वह और उनकी टीम तिहाड़ जेल में महिला कैदियों के साथ एक सप्ताह तक समय गुज़ारना चाहती हैं और उनकी दिक्कतें जानना चाहती हैं।

Related posts

माया-अखिलेश मुश्किल में, कैसे बचे दलित-मुस्लिमों की वोट?

bharatkhabar

कोरोना वैक्सीन से पहले तैयारी में जुटी सरकार, जल्द ला सकती है मोबाइल ऐप, डिटेल भरने पर ही लगेगा टीका

Trinath Mishra

भारतीय मूल की बच्ची ने कविता पढ़कर मिशेल का जीता दिल

shipra saxena