featured देश

मंत्रिमंडल विस्तार के चलते राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू

modi मंत्रिमंडल विस्तार के चलते राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू

रविवार तीन सितंबर को मोदी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। राष्ट्रपति भवन में इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। राष्ट्रपति भवन में 10 बजे करीब शपथ ग्रहण समारोह समारोह होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को नेताओं को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। जिसके लिए राष्ट्रपति भवन में सभी प्रकियाओं तथा औपचारिकताओं को शुरू कर दिया गया है।

modi मंत्रिमंडल विस्तार के चलते राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू
pm modi cabinet reshuffle preparation

हालांकि कैबिनेट में फेरबदल से पहले इस्तीफा देने का लाइन लगी हुई है। अभी राजीव प्रताप रुडी, फग्गन सिंह कुलस्ते, संजीव कुमार बालियान तथा महेंद्र नाथ पांडे ने अपना इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी जिन मंत्रियों के काम से खुश नहीं हैं उन्हें कैबिनेट से बाहर कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार उमा भारती समेत अन्य मंत्रियों का कामकाज से पीएम मोदी खुश नहीं हैं।

कैबिनेट का विस्तार होने से पहले बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। लेकिन बिहार में बीजेपी का जेडीयू के साथ हाथ मिलाने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि जेडीयू नेताओं को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। लेकिन जानकारी है कि सीएम नीतीश कुमार ने इस बारे में अभी तक पीएम मोदी से बात नहीं की है। वही कैबिनेट विस्तार से पहले अमित शाह संभावित मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं।

Related posts

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित देशभर के 16 ठिकानों पर ED के छापे, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कार्रवाई

Rahul

LIVE: किसानों के मंच से दहाड़े राहुल कहा,पीएम बदलना पड़े तो बदलों !

mahesh yadav

केशव प्रसाद मौर्य: गायत्री की मंत्रिमंडल में वापसी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना

shipra saxena