यूपी राज्य

मेरठ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया चीनी सामान का बहिष्कार

bajrang dal activists boycotted chinese goods मेरठ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया चीनी सामान का बहिष्कार

करीब दो महीने से ज्यादा चला डोकलाम विवाद अब शांतिपूर्ण तरह से सुलझा लिया गया है। ऐसे में भारत में कई जगहों से ऐसी खबर सामने आई की लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ में सामने आई। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां चीनी सामान का विरोधी किया।

bajrang dal activists boycotted chinese goods 1 मेरठ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया चीनी सामान का बहिष्कार
bajrang dal activists boycotted chinese goods

बजरंग दल के देशव्यापी चीनी बहिष्कार के कार्यक्रम के चलते मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर चीनी सामान की होली जलाई। बजरंग दल मेरठ महानगर मेरठ प्रान्त के बैनर तले इस बहिष्कार कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं नें चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे कार्यकार्ताओं का कहना है कि एक तरफ तो चीन भारत में हर साल अरबों रुपये का व्यापार करता है तो दूसरी तरफ आतंवादी घटनाओं और सैनिकों पर हमला करने में पाकिस्तान को चीन पूरा समर्थन करता है। चीन की इस दोहरी नीति को किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वक्त आ गया है जब देश की जनता को मिल कर चीनी सामान का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। इस मौके पर लोगों को सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए चीन के सामान का उपयोग नहीं करने का संकल्प भी दिलाया।

Related posts

रियलिटी चेक करें एमडी, सुधारें खामियां: श्रीकान्त शर्मा 

sushil kumar

युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी

piyush shukla

कोलकाता में 25 मार्च को ‘ममता की हुंकार’, विपक्ष के कई नेता हो सकते हैं शामिल

Yashodhara Virodai