यूपी धर्म

वृक्षारोपण कर मनाया गणेश महोत्सव

Ganesh Festival

मेरठ। मगंलमूर्ति सगंठन गरुड द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी गणेश जी की भष्य शोभा तथा क्लश यात्रा के साथ श्री राम मदिंर गरुड में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गयी। आपको बता दें कि यह महोत्सव 9 दिन तक चलेगा। गुरुवार 25 अगस्त 2017 को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर रुद्राक्ष बट पीपल हरड आवला बेल वृक्षरोपण के साथ कत्यूर की समस्त जनता एवम मंगल मूर्ति संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में भव्य झांकी का आयोजन हुआ।

Organized, by Ganesh Festival, celebrated, by tree, plantation,
Ganesh Festival

गुरुवार 25 अगस्त 2017 को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर रुद्राक्ष बट पीपल हरड आवला बेल वृक्षरोपण के साथ कत्यूर की समस्त जनता, महिलाओं द्वारा कलश यात्रा एवम मंगल मूर्ति संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में भव्य झांकी का आयोजन हुआ है। जिसमें संगठन के घनश्याम जोशी, दयाल गिरी गोस्वामी, कान्हा जी, मोहन बृजवासी, हिमांशु तिवारी, आचार्य मनोज पांडेय, सुंदर भाकुनी, दिनेश नेगी, भास्कर बृजवासी, कैलाश जोशी नरेन्द्र नेगी, विकास पवार, महेश बिष्ट, संजय कांडपाल, धीरज जोशी, भुवन बृजवासी, आदि लोग शामिल थे। गणेश पूजा में यजमान कैलाश चन्द्र जोशी, बबलू ,नेगी, रमेश, जोशी, कान्हा, देवकी नन्दन जोशी, दयाल गिरी, दान सिह नेगी, गोपाल सिह, नेगी कैलाश खडका भी शामिल रहे।

Related posts

UP: आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन, इन दुकानों को खोलने की छूट

Shailendra Singh

कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगवाया गया कैंप

Aditya Mishra

Aaj Ka Rashifal: 2 अगस्त को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta