featured

देश भर में जन्माष्टमी की धूम

janmashtami देश भर में जन्माष्टमी की धूम

नई दिल्ली। दुनिया को सच्चे प्यार का मतलब समझाने वाले, इन्सान को जीवन जीने की कला सिखाने वाले और अपने भक्तों के कष्ट हरने वाले भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी इस साल 25 अगस्त यानी आज है। ज्योतिषों के मुताबिक कल रात 24 अगस्त को जन्माष्टमी 10.17 मिनट से लग गयी थी परन्तु व्रत रखने का सही समय आज यानी गुरुवार को ही था ,जिसे श्रद्धालुओं ने पूरे प्रेम भाव के साथ रखा ।

janmashtami

कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण श्री विष्णु के आठवें अवतार हैं। जन्माष्टमी पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त 12 बजे से लेकर 12:45 तक है। यूं तो पुराण का समय 26 तारीख को सुबह 10 बजकर 52 मिनट है लेकिन जो लोग पुराण को नहीं मानते वो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद और उनकी पूजा करने के बाद यानी कि 25 अगस्त को ही रात 12:45 बजे के बाद अपना व्रत तोड़ सकते हैं।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थान वृंदावन में हर बार की तरह इसबार भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाया जा रहा है ।भगवान श्री कृष्ण इसी दिन धरती पर अवतरित हुए थे इसलिए लोग कृष्ण जन्माष्टमी के रुप में मनाते है। भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन में कई अच्छे संदेश दिए जिसे आज भी लोग मानते चले आ रहे है।  इस दिन स्त्री-पुरुष रात बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं और भगवान कृष्ण को झूले में झुलाया जाता है।

Related posts

आईएमए: देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार

sushil kumar

अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट से अखिलेश सरकार को बड़ झटका

bharatkhabar

भारत में कोरोना बीते 24 घंटे में सामने आए 42618 मामले, 330 की हुई मौत

Nitin Gupta