बिज़नेस

खुशखबरी: दिल्ली मेट्रो ने दी यात्रियों को हाईस्पीड वाई-फाई की सौगात

wifi delhi metro

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने ब्लू लाइन यात्रियों को 50 स्टेशनों पर हाईस्पीड वाई-फाई की सौगात दी है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए वाई-फाई सेवा शुरू की है। डीएमआरसी का कहना है कि वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को पंजीकरण करने के बाद वाईफाई विकल्प सर्च करके और ‘ओई डीएमआरसी फ्री वाईफाई’ को चुनकर अब द्वारका सेक्टर-21 और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीच के स्टेशनों पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

wifi delhi metro
wifi delhi metro

बता दें कि डीएमआरसी का कहना है कि इस सुविधा से यात्री स्टेशन परिसर के अंदर सभी मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते। अगले 6 से 9 महीनों के अंदर येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर भी इस सुविधा को शुरू किया जा सकता है।

Related posts

आखिर क्या होती है गोल्ड हॉल मार्किंग, जानिए मार्किंग का पैमाना

Aditya Mishra

तेल की कीमतें घटी

bharatkhabar

पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट जारी, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Rani Naqvi