featured दुनिया देश

पाक-चीन से नहीं, देश के अंदर बैठे लोगों से है खतरा- फारूक अब्दुल्ला

farooq abdullah पाक-चीन से नहीं, देश के अंदर बैठे लोगों से है खतरा- फारूक अब्दुल्ला

इन दिनों भारत और चीन के बीच खासा तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। आए दिन इस मुद्दे पर बयानबाजी होने लग रही है। इसी कड़ी में अब एक और मामला सामने आया है। इस मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने एक विवादित बयान दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान और चीन से खतरा नहीं है। उन्होंने कहा है कि भारत को अंदर बैठे लोगों से ज्यादा खतरा है।

farooq abdullah पाक-चीन से नहीं, देश के अंदर बैठे लोगों से है खतरा- फारूक अब्दुल्ला
farooq abdullah

नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में शरद यादव के जरिए आयोजित सांझी विरासत बचाओ में फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि बाहर से भारत को खतरा नहीं है और चीन पाकिस्तान भारत का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि देश के अंदर चोर बैठे हुए हैं जोकि देश का बेड़ा गर्ग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमारी जंग अंग्रेजों से थी लेकिन वो उस वक्त की बात थी और अब हमारी जंग अपनों से ही है।

इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी, रामगोपाल यादव, मनमोहन सिंह, सीताराम येचुरी, तारिक अनवर समेत कई सारे नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग हैं जो जोड़ने की बात करते हैं लेकिन उसका उल्टा ही करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि एक पाकिस्तान काफी है और कितने पाकिस्तान बनाओगे। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो हम पर वफादार ना होने का आरोप लगाते हैं। लेकिन वह लोग खुद दिलदार नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि वह फक्र से कहते हैं कि वह एक हिंदुस्तानी मुसलमान हैं।

Related posts

बाढ़ प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी करेंगे हवाई सर्वे

Rani Naqvi

कालेधन को सफेद करने के चलते दिल्ली से एक्सिस बैंक के 2 मैनेजर गिरफ्तार

shipra saxena

भूस्खलन से गिरे पेड़ के नीचे दबकर भारतीय सैनिक हुआ शहीद

bharatkhabar