featured देश

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुरू की जनादेश अपमान यात्रा

mandate offensive, silence strike, tejashwi yadav, tej pratap yadav

बिहार में राजनीतिक घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को गांधी जी की प्रतिमा के पास जाकर माफी मांगी है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि महागठबंधन कर उनसे बड़ी गलती हुई है। उन्होंने कहा है कि वह गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि वह नहीं जानते थे कि नीतीश कुमार अपने आप को गांधी जी का भक्त बता कर उनके हत्यारों के साथ मिल जाएंगे।

mandate offensive, silence strike, tejashwi yadav, tej pratap yadav
strike of tejashwi yadav

लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव धरना प्रदर्शन स्थल पर सुबह ही पहुंच गए थे। राजद की अब अपनी खोई हुई इज्जत वापिस लाने के लिए अब तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव मैदान में आए हैं। अब उन्होंने जनादेश अपमान यात्रा की शुरूआत की है। वह इस यात्रा के जरिए 27 अगस्त को होने वाली रैली के लिए माहौल भी बनाने का काम करने वाले हैं। वही इस यात्रा में शामिल होने के लिए पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया है। सुबह की शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई

वही कुछ दूरी पर तेजस्वी यादव खूब बाजे-गाजे के साथ गए और दस मिनट तक मौन धारने केक बाद वह आंवेडकर भवन के लिए चले गए। वही अब वह मोतिहारी से माधोपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। समाहरणालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव मौन धरने पर बैठने वाले हैं। यहां धरना स्थल के पास कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वही सुरक्षा के लिहाज से बात की जाए तो यहां पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है। यहां बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं जिनमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव तथा लालू प्रसाद यादव की फोटो भी लगी हुई है।

Related posts

लोकसभा चुनाव में हो सकता है वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल

kumari ashu

शाहरुख खान लगभग डेढ़ साल बाद फिल्म ‘जीरो’ से कर रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी

Rani Naqvi

कश्मीर में बच्चों पर पत्थरबाजी से भड़के उमर अब्दुल्ला, बोले- ये गुंडों जैसी हरकत

rituraj