देश राज्य

न्यायिक हिरासत में पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक

aam aadmi party, mla, judicial custody, delhi, Commando, public property

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह कमांडो को साल 2014 में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अदालत में पेश होने के लिए आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। क्योंकि सुरेंद्र को कोर्ट के समक्ष पेश होना है। इससे पहले सुरेंद्र को मारपीट के आरोप में गिरफेतार किया गया था लेकिन उसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन मामले में जांच के लिए पुलिस सुरेंद्र को बुलाती थी लेकिन वो नहीं जाते थे और पुलिस उनका इंतजार करती रहतील थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चौथा नोटिस जारी कर दिया था।

 aam aadmi party, mla, judicial custody, delhi, Commando, public property

aam aadmi party mla judicial custody

बता दें कि कमांडो अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आशु गर्ग की अदालत में पेश हुए। जिसके बाद अदालत ने उन्हें हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पेश न होने की वजह से अदालत ने सुरेंद्र को कई निर्देश दिए लेकिन विधायक सुरेंद्र पेश नहीं हुए। मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली में नारायण इलाके में कथित तौर पर पोस्टर और होर्डिंग लगाकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है।

Related posts

अडाणी के वायरल वीडियो पर त्रिवेंद्र सरकार ने दर्ज कराई रिपोर्ट,साइबर सेल कर रही है जांच

mahesh yadav

मोदी ने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा को दी बधाई

bharatkhabar

सांसद चिन्मयानंद प्रकरण: पीड़ित छात्रा ने SIT को सौँपे सबूत

Trinath Mishra