featured देश

भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे फडणवीस के मंत्री, कहा- ‘सीएम कहने पर दूंगा इस्तीफा’

prakash mehta, amit shah, bjp, devendra fadavis, maharashtra, corruption

सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी सरकार एक बार फिर से विवादों के कटघरे में आ गई है। इस बार महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। हाउसिंग विभाग मंत्री प्रकाश मेहता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। उनपर नियमों को ताक पर रख कर जमीन को बिल्डर को देने का आरोप लगाया गया है। खबर सामने आ रही है कि अगर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कहने  पर प्रकाश मेहता पर कार्रवाई की जा सकती है। मामला सामने आने पर विपक्ष ने बीजेपी पर अक्रामक रुख अपना लिया है।

prakash mehta, amit shah, bjp, devendra fadavis, maharashtra, corruption
prakash mehta

प्रकाश मेहता पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के ताडदेव इलाके की जमीन बिल्डर को दी है। उन्होंने सब कुछ नियमों की अनदेखी कर किया है। इस मामले में प्रकाश मेहता ने अपने ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई से तैयार होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सीएम उन्हें जो भी आदेश देंगे वह वो मान लेंगे और सीएम के आदेशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें सीएम कहेंगे तो वह मंत्रालय भी छोड़ने के लिए तैयार हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी महासचिव और बीजेपी प्रभारी सरोज पांडेय को सीएम से इस मामले में बात करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मेहता ने जब जमीन को बिल्डर को देने का आदेश दिया तब उन्होंने अपने आदेश में यह बात भी लिखी है कि इस मामले के बारे में सीएम को भी अवगत कराया जा चुका है। जानकारी है कि जो जमीन बिल्डर को दी गई है वह काफी अहम और प्राइम लोकेशन की जमीन है और इससे बिल्डर को करोड़ों रुपयों का फायदा पहुंचेगा

Related posts

सचिन पायलट ने ली राजस्थान के पांचवें उप-मुख्यमंत्री की शपथ

mahesh yadav

उत्तराखंड : CM पुष्कर सिंह धामी ने निकाली तिरंगा यात्रा

Rahul

16 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta