देश

अमेरिका से भी अच्छी है हमारे यहां इस्तेमाल की जाने वाली EVM: चुनाव आयोग

िवुि 1 अमेरिका से भी अच्छी है हमारे यहां इस्तेमाल की जाने वाली EVM: चुनाव आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने ईवीएम की हैकिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हमारे यहां की ईवीएम मशीन अमेरिका से भी अच्छी है इसे हैक किया ही नहीं जा सकता। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम को लेकर सुनवाई की गई जिसमें चुनाव आयोग ने ये बात कही। चुनाव आयोग का कहना है कि जो मशीन भारत में इस्तेमाल की जाती है वो जर्मन, अमेरिका और नीदरलैंड से भी अच्छी हैं। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 2019 के लोकसभा चुनावों में VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा। सितंबर 2018 तक देश में 16 लाख से ज्यादा VVPAT मशीन उपलब्ध हो जाएंगी।

EVM, US, Election Commission, supreme court, vvpat, Hacking
Election Commission

बता दें कि इससे पहले पिछली सुनवाई में भी सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वो 4 सप्ताह के भीतर बताए कि उसके पास कितनी VVPAT से जुड़ी ईवीएम मशीनें है। गुजरात के एक कांग्रेस कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ऐसा निर्देश दिया था। याचिका ने कहा है कि चुनाव आयोग के पास पहले से VVPAT मशीनें हैं लेकिन आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में वे इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहता। कोर्ट ने चुनाव आयोग को जवाब देने का निर्देश देते हुए इस मामले को भी दूसरी याचिकाओं के साथ सुनवाई के लिए टैग कर दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि पहले चुनाव आयोग मशीन न होने का हवाला देता था और अब कहता है कि उसे चलाने के लिए प्रशिक्षित लोग नहीं हैं।

साथ ही 11 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। यूपी में बीजेपी की बंपर जीत पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सीधे पर ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद अखिलेश यादव समेत विपक्षी गैर बीजेपी दलों के कई नेताओं ने बीजेपी पर ईवीएम में छेड़खानी कराने का आरोप लगाया था।

Related posts

दिल्ली की इन जगहों पर है भूतों का डेरा, भूलकर भी ना करें सफर

Vijay Shrer

रोड शो खत्म, शिव दर्शन को पहुंचे डिंपल के साथ अखिलेश

shipra saxena

चीनी मांझे ने 2 बच्चों सहित 1 युवक की ली जान, दिल्ली सरकार ने लगाया प्रतिबंध

bharatkhabar