खेल

देवेंद्र झाझरिया को दिया जाएगा राजीव गांधी रत्न पुरस्कार तो हरमन को अर्जुन अवॉर्ड

khel ratna award, sardar singh, para athlete, devendra jhajharia

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय हॉकी के कप्तान सरदार सिंह और पैरालंपिक जेवलिन (भाला फेंक) थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया को सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। झाझरिया ने 2016 के रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। इस साल अर्जुन पुरस्कार के 17 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है। जिनमें क्रिकेटर्स चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर के अलावा पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थांगावेलु और वरुण भाटी और गोल्फर एसएसपी चौरसिया शामिल हैं।

  khel ratna award, sardar singh, para athlete, devendra jhajharia
devendra jhajharia

बता दें कि आधुनिक हॉकी के सर्वश्रेष्ठ डिफेंसिव मिड-फील्डर्स में शुमार सरदार सिंह के नेतृत्व में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दो सिल्वर मेडल जीते. साथ ही उन्हीं कप्तानी में भारत ने 2015 की हॉकी वर्ल्ड लीग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. 2015 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 2016 पैरालंपिक में विश्‍व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्‍ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया (36) जेवलिन थ्रो की एफ46 इवेंट में भाग लेते हैं. वह 2004 में एथेंस में भी इस गोल्‍ड जीत चुके हैं. जेवलिन थ्रो की विश्‍व रैंकिंग में वह फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.

साथ ही राजस्‍थान के चुरू जिले के देवेंद्र जब आठ साल के थे, तो पेड़ पर चढ़ने के दौरान एक बिजली के तार की चपेट में आ गए थे. उनको बचाने के लिए डॉक्‍टरों को उनका बायां हाथ काटना पड़ा। चेतेश्वर पुजारा, हरमनप्रीत कौर, साकेत मिनेनी, अतनु दास , मरियप्प्न थांगावेलु, वीजे श्वेता, खुशबीर कौर, आरोकिया राजीव, प्रशांति सिंह, एसवी सुनील, एसएसपी चौरसिया, सत्यव्रत कादियान, एंथोनी अमलराज, पीएन प्रकाश, जसवीर सिंह, देवेंद्रो सिंह, बिंबा देवी।

Related posts

इंग्लैंड VS इंडिया-धोनी बने 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय

mahesh yadav

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन, भारत के खाते में आया कांस्य पदक

pratiyush chaubey

गेल के वेस्टइंडीज टीम में शामिल होने से बढ़ सकती हैं भारत की मुश्किलें

Rani Naqvi