यूपी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक शिक्षामित्रों को संम्बोधित करने मैनपुरी पहुंचे

Uttar Pradesh, Governor, Ram Naik ,arrived, Mainpur exhort, Education workers,

मैनपुरी। सुबह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक मैनपुरी में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे हैं। जहां पहुंचकर उन्होंने एक पुस्तक का विमोचन किया वहीं दूसरी तरफ नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन भी किया है। वहीं उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित भी किया कार्यक्रम के समापन पर गवर्नर ने प्रेस से बात भी जहां उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामित्रों के द्वारा लगातार किए जा रहे धरना प्रदर्शन व आंदोलन पर कहा कि सरकार ने इस विषय को गम्भीरता से लिया है। मैंने भी सरकार को इस का हल निकालने के लिए कहा है।

Uttar Pradesh, Governor, Ram Naik ,arrived, Mainpur exhort, Education workers,
Uttar Pradesh Governor Ram Naik

ये निर्णय सर्वोच्य न्यालय का है और सर्वोच्य न्यालय का निर्णय बदलने के लिए विचार विन्मय करने की आवश्यकता होती है सर्वोच्य न्यालय का निर्णय से ही कानून बनता है कानून में हम कैसे परिवर्तन कर सकते है उसके बारे में विचार-विनिमय होकर ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा मैंने अपना सुझाव सरकार को दे दिया है। ऐसा मुझे विश्वास है साथ ही साथ शिक्षामित्रों को ये भी आहवान दूंगा की आप भी इसको आंदोलन का स्वरूप न देते हुए विचार विनमय का स्वरूप देंगे तो उनके भी हित में है और प्रदेश के भी हित में है ऐसा होने की स्थिति में जितना प्रयास सम्भव होगा मै करूंगा।

Related posts

बसपा ने राज्यसभा सदस्य नरेंद्र कुमार कश्यप को बाहर किया

bharatkhabar

लखनऊ: बीजेपी पर बरसे AAP विधायक, कहा लोकतंत्र तार-तार हो गया

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के गाजीपुर में मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म

mahesh yadav