featured देश हेल्थ

सीजन से पहले स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, अब तक तीन लोगों की हुई मौत

Increase, swine flu, Meerut, doctors, meerut, virus, people

इन दिनों कई जगहों पर स्वाइन फ्लू के कारण लोगों की बिमारी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्वाइन फ्लू ने दिल्ली में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इससे जुड़ा हुआ एक मामला भी सामने आ गया है। दिल्ली में स्थित देश का सबसे बड़े अस्पताल एम्स में स्वाइन फ्लू के कारण एक युवक की मौत हो गई है। तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उस युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया था। मृतक फरीदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। जुलाई के महीने में अब तक 7 मामले स्वाइन फ्लू के सामने आ गए हैं।

delhi, swine flu, aiims, hospital, swine flu virus, people
swine flu

स्वाइन फ्लू वही वायरस है जिसके कारण साल 2009 में महामारी की स्थिति आ गई थी। एच1एन1 वायरस के कारण साल 2009 स्वाइन फ्लू के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई थी। लेकिन इसके बाद से इसके मामलों में काफी कटौती हुई है। इस वायरस के कारण दिल्ली में काफी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दिल्ली में इस वायरस ने इस कदर अपने पैर पसारे थे कि इसने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। जुलाई से पहले स्वाइन फ्लू के कारण दो लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है। जुलाई में हुए मौत के बाद यह संख्या तीन पहुंच गई है।

दूसरी तरफ अगर दिल्ली सरकार की बात की जाए तो अब तक दिल्ली में 320 मामले स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव पाए गए हैं। दिल्ली के कई अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। कई अस्पताल में इसके मामले सामने आने के बाद कई लोग वेंटिलेटर पर हैं। जानकारी के अनुसार इस बार सीजन से पहले ही स्वाइन फ्लू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

Related posts

जम्मू के कठुआ में 3.6 रिक्टर पैमाने पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

shipra saxena

बरेली में बस और ट्रक की टक्कर होने से लगी वाहनों में आग, 22 लोग जिंदा जले

Rani Naqvi

विराट कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं देखा, बिल्कुल सचिन तेंदुलकर जैसा- रवि शास्त्री

mahesh yadav