featured दुनिया देश

काश आप हमारी पीएम होती: पाकिस्तानी महिला

SUSHMS काश आप हमारी पीएम होती: पाकिस्तानी महिला

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हर वक्त सक्रीय रहने वाली और लोगों को सही वक्त पर मदद पहुंचाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोग भी भी उनके मुरीद हैं। सुषमा स्वराज अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं और इसकी वजह है लोगों के प्रति उनका नरम व्यवहार और ट्वीट पर लोगों की मदद करना और अब सुषमा के चहानेवालों में एक नाम पाकिस्तानी महिला का भी जुड़ गया है। इस महिला ने सुषमा की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट अकाउंट पर जो लिखा वो बात शायद नवाज शरीफ को हजम न हो। पाकिस्तानी महिला हिजाब आसिफ ने लिखा की काश आप हमारी पीएम होती। अगर ऐसा होता तो ये देश बदल गया होता।

pakistani woman, impressed, sushma swaraj, twitter, prime minister
sushma

बता दें कि मामला था कि पाकिस्तानी शख्स को इलाज के लिए भारत आना था लेकिन भारतीय मेडिकल न होने के कारण वो भारत इलाज लिए आने में असमर्थ था। जिसके लिए हिजाब ने ट्वीट के जरिए सुषमा से मदद मांगी थी। जिसके बाद सुषमा ने पाकिस्तानी शख्स को निराश नहीं किया और फौरन पाक में बैठे भारतीय दूतावास से बात कर उसको इलाज के लिए वीजा दिलाया। सुषमा ने अपने कदम से हिजाब का का दिल जीत लिया। हिजाब ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि आपको कुछ भी कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है मैं क्या कहूं आपको भग्वान या सुपरवुमन कहूं आपकी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है। मेरी खांख में खिशी के आंसू हैं आपको बहुत सारा प्यार और मेरी जुबान आपकी तारीफ करते हुए रूक नहीं रही है। हिजाब की मदद पर सुषमा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘भारत की बेटियों और पाकिस्तान सहित दुनिया के किसी भी हिस्से से ताल्लुक रखने वाली इसकी बहुओं का इस देश में हमेशा स्वागत है।

वहीं साल में सैकड़ो पाकिस्तानी भारत अपना इलाज कराने भारत आते हैं। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के कारण मेडिकल वीजा को मंजूरी दिए जाने की प्रक्रिया धीमी हो गई है। सुषमा ने कुछ समय पहले लिखा था कि पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए भारत आने की इजाजत मिलती रहेगी, लेकिन अपने वीजा के आवेदन के साथ उन्हें पाकिस्तानी विदेश विभाग द्वारा जारी की गई सिफारशी चिट्ठी भी देनी होगी।

Related posts

लोकसभा चुनाव में हम पूरे दम से लड़ेंगे और बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे: राहुल गांधी

Rani Naqvi

रुहेलखंड में कांग्रेस को झटका, ब्रह्मस्वरूप सागर हाथ का साथ छोड़कर करेंगे साइकिल की सवारी

Pradeep Tiwari

ढाका की इमारत में 3 संदिग्ध घुसे, पुलिस की घेराबंदी

bharatkhabar