बिज़नेस

पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में मिली छिपकली

महिला 71 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में मिली छिपकली

नई दिल्ली। रेलवे के खाने को लेकर हाल ही में जारी की नियंत्रक एंव लेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर काफी बवाल मचा था अभी ये विवाद थमा नही था कि दिल्ली से कोलकाता आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने से छिपकली मिलने की खबर सामने आई है इसके बाद यात्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फोटो ट्वीट किया हांलाकि प्रभु की तरफ से इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं आया है।

महिला 71 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में मिली छिपकली
train food

कैग की रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि रेलवे स्टेशनों पर जो खाने पीने की चीजे परोसी जा रही हैं वो इंसानों के खआने लायक नहीं है डिब्बाबंद और बोतलबंद चीजों को एक्सपायरी डेट कते बावजूद बेचा जा रहा है ठेके बांटने के कौरान भी घोटाला किया गया यहां तक खाने को गंदगी से बचाने के लिए कवर करने से स्टाफ आंखे मूंद रहा है इसके अलावा ट्रेन में बिक रही चीजों के बिल न दिए जाने और फूड क्वॉलिटी में खई तरह की खामियों की भी शिकायतें हैं।

Related posts

LIVE: 3 साल में हर क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश बढ़ा है

Rani Naqvi

फ्री कॉलिंग पर ट्राई ने रिलांयस जियो से मांगा जवाब

Anuradha Singh

घुम्मकड़ लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्या है इसकी योग्यता

Trinath Mishra