नई दिल्ली। रेलवे के खाने को लेकर हाल ही में जारी की नियंत्रक एंव लेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर काफी बवाल मचा था अभी ये विवाद थमा नही था कि दिल्ली से कोलकाता आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने से छिपकली मिलने की खबर सामने आई है इसके बाद यात्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फोटो ट्वीट किया हांलाकि प्रभु की तरफ से इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं आया है।

कैग की रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि रेलवे स्टेशनों पर जो खाने पीने की चीजे परोसी जा रही हैं वो इंसानों के खआने लायक नहीं है डिब्बाबंद और बोतलबंद चीजों को एक्सपायरी डेट कते बावजूद बेचा जा रहा है ठेके बांटने के कौरान भी घोटाला किया गया यहां तक खाने को गंदगी से बचाने के लिए कवर करने से स्टाफ आंखे मूंद रहा है इसके अलावा ट्रेन में बिक रही चीजों के बिल न दिए जाने और फूड क्वॉलिटी में खई तरह की खामियों की भी शिकायतें हैं।