देश

मिजोरम में डेंगू का पहला मामला सामने आया

mosquito. मिजोरम में डेंगू का पहला मामला सामने आया

आइजोल।  मिजोरम में डेंगू का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति कोलकाता से आइजोल पहुंचा था। मिजोरम स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, “आइजोल के पास लेंगपुई हवाईअड्डे पर डेंगू जांच केंद्र स्थापित किया गया है। हवाईअड्डे पर कोलकाता से आया एक व्यक्ति डेंगू से संक्रमित पाया गया। आइजोल सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।”

mosquito.

पश्विम बंगाल और पड़ोसी असम में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लेंगपुई हवाईअड्डे पर डेंगू जांच केंद्र बना रहेगा। अधिकारी ने साथ ही कहा कि पड़ोसी राज्य मणिपुर में जापानी एंसेफेलाइटिस फैलने की खबरें सामने आने के बाद मिजोरम स्वास्थ्य विभाग ने रोग के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।अधिकारी ने कहा कि आवासीय इमारतों के साथ ही पशुपालन क्षेत्रों में लार्वा रोधी स्प्रे किया जा रहा है। मिजोरम में अब तक जापानी एंसेफेलाइटिस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

 

Related posts

सेना प्रमुख ने कश्मीर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

shipra saxena

राजनाथ सिंह ने जमकर की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, बताया खुद से बेहतर सीएम

Aman Sharma

राफेल डील पर चिदंबरम ने लगाए केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप

mahesh yadav