featured देश

कांग्रेस विधायकों ने की सीएम वीरभद्र सिंह को हटाने की मांग

himachal pradesh, gangrape, murder case, brewing out, cm veerbhadra singh

हिमाचल प्रदेश में छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में विवाद इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस घटना के बाद विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के बाद विवाद के बाद अब सीएम वीरभद्र सिंह भी फंसते नजर आ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस के 6 विधायकों ने हाईकमान को सीएम वीरभद्र सिंह का हटाने की मांग के चलते चिट्ठी लिखी है। दरअसल यह घटना 4 जुलाई की है। जब घटना के आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू अपने दोस्त के साथ कही जा रहा था लेकिन इस दौरान आरोपियों ने नाबालिग छात्रा गुड़िया को देखा तथा आरोपी उसे लिफ्ट देने के बहाने अपने साथ ले गए।

himachal pradesh, gangrape, murder case, brewing out, cm veerbhadra singh
cm veerbhadra singh

वही इस घटना के बाद यहां के लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है। यहां आए दिन लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है। ऐसे में मंगलवार को उसे इंसाफ दिलाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। गुस्साएं लोगों ने कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उग्र हुई भीड़ को शांत किया। ऐसे में यह मामला अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस कड़ी में अब कांग्रेस के 6 विधायकों ने हाईकमान को सीएम वीरभद्र सिंह को हटाने की मांग कर दी है।

सूचना मिली है कि मृतक छात्रा आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू को पहले से जानती थी, कारणवश वह उससे लिफ्ट के चक्कर में आरोपी के साथ चली गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी उस वक्त शराब के नशे में पूरी तरह से धुत हो रखे थे ऐसे में जब उन्होंने छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने अपने पास बुलाया जिसके बाद आरोपियों ने अपनी गंदी हवस का शिकार नाबालिग छात्रा को बनाया और उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद आरोपियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया।

Related posts

मां के जीवित होने का शपथ पत्र देकर मोमबत्ती कारोबारी बेटे ने जमाया कंपनी पर कब्जा

Rani Naqvi

Terrorists in Lucknow: सुरक्षा कारणों के चलते स्थगित हुआ इन अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

Shailendra Singh

मोदी सरकार तानाशाह, हालात आपातकाल से भी खराब : ममता

bharatkhabar