featured देश बिहार

बिहार डीएम- शौचालय बनाने के लिए नहीं है पैसे तो बीवी को बेच दो

aurangabad, magistrate, kanwal tanul, sparks controversy, sell wife, take money

बिहार। बिहार के औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी का एक विवादित बयान इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से ऐक ऐसा बयान दिया है जिससे उन्हें चारों तरफ से घेरा जाने लग रहा है। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर कुछ ऐसा बयान दिया है कि अब उन्हें आने वाले वक्त में भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। उनके द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने महिलाओं के पद की गरिमा को भी नहीं समझ है। जिलाधिकारी कंवल तनुज एक सरकारी समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अपनी बीवी बेच देने की सलाह दे डाली है। उन्होंने अपने बयान में ग्रामीणों को अपनी बीवी को बेच कर जो पैसा मिले उससे शराब पीने की सलाह दी है।

aurangabad, magistrate, kanwal tanul, sparks controversy, sell wife, take money
kanwal tanul controversy statement

वह पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। कंवल तनुज स्वच्छता महासभा में पहुंचे हुए थे। लेकिन इस दौरान उनको सुनने आए ग्रामीणों के सामने उनकी जुबान फसली और उन्होंने ग्रामीणों को अपनी बीवी को बेचने की सलाह ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा है कि शौचालय बनाने से घर की इज्जत बचती है। उन्होंने कहा है कि घर में शौचालय बनवाने के लिए उन्होंने एक गरीब ग्रामीण को अपनी पत्नी को बचने के लिए कहा। उन्होंने कहा है कि जो लोग अपने घर में शौचालय नहीं बनवा सकते हैं उन्हें अपनी बीवी को बेच देना चाहिए और फिर शराब पीनी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि शौचालय की कमी के चलती महिलाओं का रेप होता है। कंवल तनुज ने कहा है कि शौचालय बनाने में केवल 12 हजार रुपए लगते हैं लेकिन 12 हजार रुपए महिलाओं की इज्जत से ज्यादा नहीं होते हैं। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि मेरी बीवी की इज्जत ले लो तथा 12 हजार रुपए दे दो। आपको बता दें कि सभा में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि वह बहुत गरीब है। लेकिन यह सुनना डीएम साहब को रास नहीं आया और वह नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने उस युवक से अपनी बीवी को बेच देने की सलाह दे डाली।

Related posts

मोदी सरकार पूर्व सैनिकों के हितों की कर रही है अनदेखी: कांग्रेस

Rani Naqvi

डॉ. अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में तीन न्यायविदों को एलएल.डी. मानद डिग्री प्रदान की

bharatkhabar

जम्मू कश्मीर: उधमपुर में आठ घंटे में दो बम विस्फोट, 2 लोग हुए घायल

Rahul