featured देश बिहार

करीब 40 मिनट तक चली राहुल-नीतीश की मुलाकात, क्या बिहार में टूट जाएगा महागठबंधन ?

nitish kumar, delhi, rahul gandhi, attend pm modi diner party, rjd, soniya gandhi, lalu prasad yadav, tejashwi yadav, benami sampatti

इन दिनों बिहार के सीएम दिल्ली में हैं। वह पीएम मोदी की तरह से आयोजित डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली में आए हैं। पीएम मोदी ने यह पार्टी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आयोजित की है। डिनर में शामिल होने से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले हैं। बिहार में इन दिनों गठबंधन पर पेच फंसा हुआ है। बिहार गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस भी है। वही नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच यह मुलाकात महागठबंधन को लेकर हुई है।

nitish kumar, delhi, rahul gandhi, attend pm modi diner party, rjd, soniya gandhi, lalu prasad yadav, tejashwi yadav, benami sampatti
rahul gandhi meet nitish kumar

बेनामी संपत्ति के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार भी यह चाहते हैं कि अपने आप को तेजस्वी यादव स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। वही पिछले हफ्ते हुए नीतीश और तेजस्वी की बैठक के बाद अभी तक कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। तेजस्वी यादव को लेकर आरजेडी और तेजस्वी यादव की दोस्ती में अब पेज फंस गया है। महागठबंधन को बचाने के लिए अब सोनिया गांधी मैदान में आई हैं। इसलिए अब कुछ दिनों के बाद सोनिया गांधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बातचीत करने के लिए जा रही हैं।

दूसरी तरफ शनिवार को नीतीश और राहुल के बीच यह मुलाकात 12 तुगलक लेन रोड पर स्थित राहुल गांघी के आवास पर की गई है। इन दिनों तलवार की नोक पर लटका हुआ बिहार का गठबंधन पर नीतीश और राहुल के बीच हुई चर्चा पर सबकी नजरें टिकी हुई थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक चली बातचीत में महागठबंधन को लेकर चर्चा की गई है। खबरों की माने तो दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में राष्ट्रपति के साथ अब उपराष्ट्रपति के विषय पर भी चर्चा की गई है।

 

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के बाद लालू और अपनी दोस्ती में जरूर खलल डाल दिया है लेकिन अब वह राष्ट्रपति शपथ समारोह में भी हिस्सा लेने वाले हैं। पीएम मोदी द्वारा आयोजित इस समारोह में बिहार के सीएम समेत एनडीए के समर्थन वाली पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे। डिनर में रामनाथ कोविंद को समर्थन देने वाली बीजेडी और एआईएडीएमके जैसे अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल होने वाले हैं। वही मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति शपथ समारोह में भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार हिस्सा लेने वाले हैं। nitish kumar, delhi, rahul gandhi, attend pm modi diner party, rjd, soniya gandhi, lalu prasad yadav, tejashwi yadav, benami sampatti

Related posts

LPG Cylinder Price Reduce: एलपीजी गैस के दाम में गिरावट, कमर्शियल सिलेंडर पर 83.5 रुपये की कटौती

Rahul

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीलिंग से बचने के लिये हरदीप पुरी से लगाई गुहार

Trinath Mishra

राजस्थान पुलिस का खुलासा, गो तस्करी के बढ़ते मामलों के पीछे 25 हजार रुपये

Breaking News