यूपी

राशन न मिलने पर महिलाओं ने सड़क पर किया हंगामा

women, get ration, hangama, road, police, crime, up, meerut

मेरठ में राशन ना मिलने पर महिलाओं ने शनिवार को थाना ब्रह्मपुरी के सामने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा और एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया। दरअसल मेरठ में प्रमोद नाम का राशन डीलर पर आरोप लगा है कि लोगों को राशन देने के बजाय अभद्र व्यवहार करता है।

women, get ration, hangama, road, police, crime, up, meerut
women hangama on the road

लोगों ने शिकायत की है कि राशन डीलर राशन देने के बजाए लोगों से अभद्र व्यवहार करता है और गंदी गालियां भी देता है। इसकी शिकायत महिलाएं कई बार से थाने पर जा कर चुकी हैं लेकिन संबंधित मामले में कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना करने से गुस्साईं महिलाओं ने शनिवार को सड़क पर जाम लगा कर हंगामा किया। पुलिस ने थाने के बाहर जाम की सूचना पर ही महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं मानी तो फिर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। फिलहाल पुलिस संबंधित मामले में कार्रवाई करने में जुट गई है।

Related posts

बीजेपी का नया नाम ‘भूमिगत जनविरोधी पार्टी’ – अखिलेश यादव

sushil kumar

Exclusive : कोरोना से हालात बेकाबू, शवों की लगी आधा किलो मीटर लंबी कतार

Aditya Mishra

CM Yogi In Ayodhya: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

Rahul