featured दुनिया

पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लघंन

ceasefire 3 पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लघंन

पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया हैं। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारत की चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। इस महीने पाकिस्तान ने 18 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

ceasefire 3 पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लघंन
ceasefire

जिसमें नौ जवानों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सेना ने शाम करीब छह बजे सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। सेना ने मजबूती और प्रभावी तरीके से इसका जवाब दिया।’’

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में राइफलमैन जयद्रथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले सिंह के परिवार में उनकी पत्नी हैं। सिंह के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सिंह का भाई पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहा है। सिंह के भाई ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बार-बार जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार बदला लेने की बात कहती भी है लेकिन हो कुछ नहीं रहा। भाई ने कहा कि वह पूरे पाकिस्तान में आग लगा देना चाहते हैं और इसके बदले वह भी शहीद होने को तैयार हैं।

Related posts

Breaking News

‘आप’ ने किया विरोध-प्रदर्शन, कहा-कोरोना टेस्ट घोटाले की हो जांच

pratiyush chaubey

सीएम धामी ने दी हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी

Neetu Rajbhar