featured देश

मीरा कुमार- मैंने चुनाव आत्मविश्वास, विश्वास और आस्था के साथ लड़ा

president election, meera kumar, mp, nda, start game of dalit card

17 जुलाई सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोट के बाद अब गुरुवार सुबह 11 बजे वोटों की गिनती की जा रही है। गुरुवार को देश को अगला राष्ट्रपति मिल जाएंगे। इस बीच विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार का बयान सामने आया है। विपक्ष की तरफ से राष्टपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा है कि 14वें राष्ट्रपति का चुनाव उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस चुनाव को आस्था, आत्मविश्वास तथा विश्वास से लड़ने की बात कही है।

president election, meera kumar, mp, nda, start game of dalit card
Opposition presidential candidate Meera Kumar

मीरा कुमार ने यह सब बाते मतगणना शुरू होने से पहले कही हैं। मीरा कुमार ने अंतरात्मा की आवाज पर चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह बड़े दलित नेता और भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं और वह विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं। मीरा कुमार मतगणना शुरू होने से पहले मीडिया से बात कर रही थी। बता दें कि गुरुवार शाम पांच बजे के बाद देश को अगला राष्ट्रति मिल जाएंगे। वोटों के गणित ने बीजेपी की तरफ से आए रामनाथ कोविंद को पहले ही जीत दे दी है।

गुरुवार को होने वाली मतगणना के बाद जहां एक तरफ खुशी का माहौल होने वाला है तो दूसरी तरफ गम के बादल भी छाने वाले हैं। लेकिन वोटों के गणित के अनुसार अगर रामनाथ कोविंद विजय रथ पर सवार होते हैं तो वह उत्तर प्रदेश से आए पहले राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई सोमवार को वोट डाले गए थे

Related posts

कन्हैया कुमार को राहत, जमानत रद्द करने की याचिका खारिज

bharatkhabar

एनसीपी के साथ कांग्रेस का गठबंधन तय, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी

mahesh yadav

पैरो में सूजन और दर्द की शिकायत के बाद ट्रेजेडी किंग अस्पताल में भर्ती

shipra saxena