देश राज्य

संसद में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन राजद ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

RJD, adjournment, motion, Lok Sabha, monsoon session

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन राजद ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है वहीं राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर राज्यसभा में नोटिस दिया। विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, जदयू नेता शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे।

RJD, adjournment, motion, Lok Sabha, monsoon session
lok sabha

बता दें कि मंगलवार को राजद सांसद जयप्रकाश यादव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। उन्होंने विपक्षी नेताओं का शोषण का आरोप लगाते हुए इम मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाने और इस पर चर्चा की मांग की। दरअसल, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के राजद नेता लालू प्रसाद व उनके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बेनामी संपत्ति के मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। राजद नेता के विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई ने छापे भी मारे हैं जिसके बाद से तेजस्वी यादव पर उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। राजद इसको केंद्र के इशारे पर की गई कार्रवाई का आरोप लगा रहा है। राजद सांसद ने इस मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव ला चर्चा की मांग की है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया है।

Related posts

2.30 बजे होगा सजा का ऐलान, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

piyush shukla

गुजरात का रण: बीजेपी ने जारी की 70 उम्मीदवारों की सूची, सीएम राजकोट पश्चिम से लडेंगे चुनाव

Breaking News

राहुल ने रायपुर में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया साथ ही, आदिवासियों को शामिल किया

Trinath Mishra