featured Breaking News देश

जो भारत को देश मानते हैं, उन्हें गाय को माता मानना चाहिए: रघुबर दास

Raghubar Das जो भारत को देश मानते हैं, उन्हें गाय को माता मानना चाहिए: रघुबर दास

नई दिल्ली। देश में गौ-रक्षा पर हो रहे सियासी घमासान के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का बयान सामने आया है। रघुबर दास ने शनिवार को कहा कि जो लोग भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को मां के रूप में मानना चाहिये। दास ने गाय की आड़ में हिंसा न फैलाने की बात कही। दास ने इस मामले में पशु तस्करों को देश में हिंसा फैलाने का दोषी ठहराया है।

Raghubar Das

दास ने एक साक्षात्कार में कहा, पूरा संघ परिवार गाय बचाने को मुद्दे को लेकर एकमत है। जो लोग भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को अपनी मां की तरह समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है। जो लोग भारत में रहते हैं और भारतीय हैं, जो लोग भारत को अपना देश कहते हैं, उनके लिए गाय उनकी माता की तरह है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह अगस्त को गौ-रक्षकों पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह के ‘समाज विरोधी तत्व’ रात को अपराधों में लिप्त रहते हैं और दिन में गौ-रक्षक बनने का ढोंग करते हैं।

Related posts

EC ने जारी किया नोटिस, 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव

Srishti vishwakarma

56 साल पहले माइक्रोस्कोप में देखा गया था कोरोना वायरस, इस महिला वैज्ञानिक ने की थी खोज

US Bureau

पहले चरण की वोटिंग शुरू, इस नए अंदाज में पहुंचे प्रेम कुमार, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर विपक्ष पर साधा निशाना

Trinath Mishra