यूपी

जांच एजेंसियां बहुत जल्द देगी रिजल्ट- असीम अरुण

ats team will give result fastly says asim arun

एन्टी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के आईजी असीम अरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मिले पीईटीएन विस्फोटक मामले की जांच चल रही है। जांच एजेंसियां अपने ऑपरेशन में लगी हुई है और बहुत जल्द रिजल्ट दिया जाएगा। विधान भवन में माकड्रिल के बाद एटीएस के आईजी असीम अरूण ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सभी जांच एजेंसियां ऑपरेशन में जुटी हैं। अभी तक की जांच में महत्वपूर्ण बिन्दुएं विस्फोटक अंदर कैसे पहुंचा, कौन इसे वहां ले गया, विधानसभा के किस मार्ग से ले जाया गया, पर काम हो रहा है। जांच एजेंसियों ने कई लोगों से पूछताछ की है, जिसमें दो विधायक भी शामिल हैं।

ats team will give result fastly says asim arun
asim arun

आईजी असीम अरुण ने मॉकड्रिल के संबंध में कहा कि विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक मामले की जांच कर रही जांच एजेंसियों ने अपने प्रतिनिधियों को मॉकड्रिल में भेजा था। सभी ने विधानसभा के भीतर पाई गई खामियां का विवरण बनाया है, जो शासन को भेजा जाएगा। सीसीटीवी कैमरों की जांच पर उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच एटीएस टीम ने की है। कुल 23 कैमरे लगे हुए हैं, इसमें प्रमुख द्वार और सदन में दो कैमरे, परिसर में 12 कैमरे, भवन मंडल में छह कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज से अभी तक कुछ पर्याप्त नहीं मिला है।

Related posts

मंच पर जीवन्त हुआ फागुन, लोक संस्कृति को बचाने का आवाहन

Rahul srivastava

तपती धूप में प्रवासी श्रमिको के बीच पहुचे दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला, एसी के कमरों में बैठकर मजदूरों का दर्द नहीं समझा जा सकता..

Mamta Gautam

वाराणसी में पांच गुना बढ़ी ऑक्‍सीजन की मांग, हर दिन आते हैं इतने फोन  

Shailendra Singh