दुनिया

केन्या में आवारा शेरों ने 10 साल की बच्ची को मार डाला

lion केन्या में आवारा शेरों ने 10 साल की बच्ची को मार डाला

मोंबासा। केन्या के तटीय कस्बे क्लिफी में गुरुवार रात छह आवारा शेरों ने 10 साल की एक बच्ची को मार डाला, जिसके बाद इलाके में तनाव गहरा गया है। वन्यजीव अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस (केडब्ल्यूएस) ने कहा है कि शेर बच्ची को घर से खींचकर ले गए और उसे मार डाला। बाद में शेर बच्ची के शव को लेकर जंगल में चले गए।

lion

केडब्ल्यूएस कोस्ट कंजर्वेटिव के सहायक निदेशक, अदान एलियो ने कहा कि आवारा शेरों को पकड़ने के लिए उन्होंने अधिकारियों को भेजा है। माना जा रहा है कि वे शेर सावो नेशनल पार्क या बोनी जंगल से भाग निकले हैं।

एलियो ने कहा, “तलाशी अभियान सुबह शुरू हुआ था और शव पांच घंटे बाद ढूंढ़ लिया गया। उसे बचाने का प्रयास विफल रहा।”

Related posts

चंद्रमा को लेकर आपस में क्यों भिड़े रूस-अमेरिका?

Rozy Ali

व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जानें युवाओं को क्यों महसूस हो रही बदलाव की जरूरत

Aman Sharma

इस्लामोफोबिया के लिए मुस्लिम देश जिम्मेदार, OIC में भड़के इमरान खान

Rahul