featured देश यूपी

समाजवादी परिवार में फिर से दो फाड़, शिवपाल ने किया कोविंद के समर्थन का ऐलान

president election, sp family, mulayam, shivpal, ramnath kovind, akhilesh, meera kumar

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो रखी है। एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है जिससे बिहार में गठबंधन के नेताओं का एक दूसरे पर बयानबाजी करना तेज हो रखा है तो दूसरी तरफ अब राष्ट्रपति चुनाव के कारण समाजवादी परिवार में एक बार फिर से कलह का माहौल बन गया है। दरअसल अखिलेश कुमार के चाचा और मुलायम सिंह को अपना सब कुछ मानने वाले शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में अपना समर्थन एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को देने का ऐलान किया है। शिवपाल सिंह यादव ने विधायकों से भी एनडीए के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की अपील की है।

president election, sp family, mulayam, shivpal, ramnath kovind, akhilesh, meera kumar
President election

शुक्रवार को बनारस में शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि नेताजी के निर्देशों का पालन हो रहा है। उन्होंने कहा है कि नेताजी के निर्देशानुसार एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का वह समर्थन करेंगे। शिवपाल का कहना है कि एनडीए उम्मीदवार ने उनसे और नेताजी से चुनाव में समर्थन मांगा है इसलिए हम उन्हें समर्थन देंगे। आपको बता दें की मीरा कुमार ने शुक्रवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद अखिलेश ने मीरा कुमार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था।

लेकिन शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार ने उनसे समर्थन नहीं मांगा है इसलिए वह उनका समर्थन नहीं करेंगे। ऐसे में शनिवार को अखिलेश यादव ने समाजवादी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक का मकसद राष्ट्रपति चुनाव में रणनीति तैयार करना और किस तरह से क्रॉस वोटिंग को रोका जाए इस तैयारी की जाएगी।

Related posts

आईपीएल सट्टेबाजी के आरोप में गोवा से गिरफ्तार हुए छह लोग

Neetu Rajbhar

राष्‍ट्रपति के आगमन में जुटी राजधानी, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Shailendra Singh

आम सहमति से जीएसटी पास होना लोकतंत्र की जीत: जेटली

bharatkhabar