उत्तराखंड

पहाड़ पर 16 और 17 को भारी बारिश की चेतावनी

heavy rain, warnings, mountains, uttrakhand, warnings

देहरादून। राज्य में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भले ही मौसम के तेवर कुछ नरम रहे, लेकिन दुश्वारियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

heavy rain, warnings, mountains, uttrakhand, warnings
Uttrakhand heavy rain

सूबे में रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप ने गर्मी और उमस का अहसास कराया। इसके बावजूद पहाड़ में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पौड़ी जिले में कोटद्वार के पास कोट ब्लॉक में एक मकान ढह गया। यहां रहने वाला परिवार बाल-बाल बच गया। अब उसने सुरक्षित स्थान पर शरण ली है जबकि इसी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में गौशाला गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई।

मौसम की बेरहमी के चलते कुमाऊं मंडल में भी हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। नैनीताल जिले के लालकुआं में गौला नदी में डूबकर एक गुर्जर युवक लापता हो गया जबकि हल्द्वानी में नहर में बाइक सवार बह गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है।

Related posts

सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पबद्ध: सीएम रावत

piyush shukla

वाटर फैक्ट्री की आड़ में लगाई जा रही थी शराब की फैक्ट्री, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Rani Naqvi

कोविड-19 से लड़ाई में समय पर रेस्पोंस सबसे महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री

Rozy Ali