देश

गुजरात- दो गुटों के बीच झड़प के बाद बढ़ा तनाव

increased stress, clashes between two factions, gujrat, crime, police

गुजरात। गुजरात के सौराष्ट्र के मोरबी जिले में दो गुटी के बीच भीषण झड़प हो गई। इस झड़प के बाद काफी तनावपूर्ण स्थिति हो रखी है। जानकारी है कि हत्या के एक मामले को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई है। इस झड़प में प्रदर्शनकारियों ने कई सारी गाड़ियों में आग लगा दी और गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने मोरबी हलवद हाइवे पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे को खाली करा लिया। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की हुई है। वही तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

increased stress, clashes between two factions, gujrat, crime, police
clashes between two factions

सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि ध्रांगध्रा के पूर्व नगरपालिका प्रमुख झाला की 7 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद भरवाड समुदाय के लोगों का हाथ बताया जा रहा था। इसकों लेकर ही दोनों समुदाय के बीच यह झड़प हुई है। वही 10 जुलाई को हत्या के विरोध में सुरेंद्रनगर बंद के दौरान कुछ समुदायों के बीच में पथराव होने की भी खबर सामने आई थी।   जानकारी है कि स्थिति को देखते हुए गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वही राज्य सरकार ने तीन उपमहानिरीक्षकों को तुरंत ही घटनास्थल पर जाने के लिए कहा है। इस बीच घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी को मौके पर भेज दिया गया है।

Related posts

26/11 Mumbai Attack: 13वीं बरसी आज, अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Rahul

देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘हमें कश्मीर को फिर स्वर्ग बनाना है’

Pradeep sharma

shopian encounter: सेना का ऑपरेशन ऑलआउट, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 3 आतंकी ढेर

Saurabh